Skip to content

Abhishek Banerjee को KRK ने दलाल कहा

Abhishek Banerjee को KRK ने दलाल कहा|KRK के नाम से मशहूर है कमाल राशिद खान जो कि पहले प्रोड्यूसर और एक्टर हुआ करते थे लेकिन अब एक बड़े critic के तौर पर अपनी पहचान बन चुके हैं|

एक्टर अभिषेक बनर्जी के बारे में कमाल राशिद खान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके ऊपर मच गया है| हर तरफ एक हंगामा सा दिख रहा है कि आखिर अभिषेक बनर्जी के बारे में कमाल राशिद खान ऐसा कैसे कह सकते हैं|

KRK ने अभिषेक बनर्जी के बारे में जो बात कही उसके बाद इंडस्ट्री के अंदर बहुत से लोग अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं| एक्टर अभिषेक बनर्जी की अभी हाल ही में दो फिल्में रिलीज हुई जिसमें एक स्त्री 2 है और दूसरी उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म vedaa की थी|

फिल्म vedaa में तो अभिषेक बनर्जी पूरी तरह से मिसमैच लग रहे थे अपने कैरेक्टर में| उनके कैरेक्टर को देखते हुए कहीं से भी वह फिट नहीं बैठ रहे थे| ऐसा लग रहा था जबरदस्ती उस किरदार में जो की काफी भारी भरकम किरदार था गांव के मुखिया का उसमें अभिषेक बनर्जी को ठुसा गया है|

फिल्म स्त्री 2 में भी अभिषेक बैनर्जी का किरदार कोई ऐसा नहीं है कि उनके अलावा इसमें किसी को नहीं दिया जा सकता था या उनके अलावा यह किरदार कोई कर नहीं सकता था|

KRK ने Abhishek Banerjee को दलाल कह दिया

हमेशा ही अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं कमाल राशिद खान और एक बार फिर अपनी  बेबाक राय के लिए सुर्खियों में आ गए हैं|

अभिषेक बनर्जी को कमाल राशिद खान ने दलाल कह दिया उन्होंने बताया कि अभिषेक बनर्जी जिनकी शक्ल में कोई दम नहीं है बल्कि डरावनी लगती है| भला उसको ऐसे में कैसे बड़ी-बड़ी फिल्में मिल जाती हैं किरदार निभाने के लिए|

इसके पीछे की कहानी कमाल राशिद खान ने कुछ इस तरह बयान की, के अभिषेक बैनर्जी बेसिकली दलाली करके फिल्में पाता है| वह कास्टिंग डायरेक्टर है और इसके पीछे एक और लंबी कहानी है|

उस लंबी कहानी को संक्षेप में कमाल राशिद खान ने कुछ इस तरह बयां किया कि बॉलीवुड पर जब मी टू कैंपेन की मार पड़ी तो बड़े-बड़े प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने डायरेक्ट एक्ट्रेस से मिलना बंद कर दिया| उनसे डायरेक्ट इंटरेक्ट करना बंद कर दिया फिल्म की कास्टिंग के लिए|

अब ऐसे में बहुत से लोगों ने अभिषेक बनर्जी को अपना कास्टिंग डायरेक्टर बना लिया और उसके through सब बातें होने लगी| यानी की krk ने अभिषेक बैनर्जी बारे में बड़ी बात कहते हुए कहा कि यह वह कास्टिंग डायरेक्टर है जो एक्ट्रेस के सामने डायरेक्टर प्रोड्यूसर की शर्तें रखता है और बॉलीवुड में शर्तें क्या होती है सभी जानते हैं|

इस तरह से जब वह कास्टिंग करवाता है दूसरों की तो खुद भी अपने लिए एक रोल रख लेता है|

जिसको हंसी खुशी डायरेक्टर प्रोड्यूसर्स मान लेते हैं क्योंकि उनके पास कोई दूसरा चारा नहीं होता|यह बड़ा खुलासा किया है कमाल राशिद खान ने अभिषेक बनर्जी को लेकर और इस खुलासे ने हर तरफ एक हंगामा मचा दिया है|

सोशल मीडिया पर एक जंग देखी जा सकती है| जिसमें KRK शान को लेकर बहुत सारे कसीदे लिखे जा रहे हैं लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि troller से कमाल राशिद खान के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता उन्हें जो कहना होता है वह दबाकर कहते हैं|