Skip to content

5 से 10 साल रणबीर आलिया की शादी चलेगी KRK का दावा

5 से 10 साल रणबीर आलिया की शादी चलेगी KRK यानी कि ”कमाल राशिद खान” का दावा सर्वे के मुताबिक की भविष्यवाणी.

5 से 10 साल रणबीर आलिया की शादी चलेगी KRK का दावा, सर्वे के मुताबिक KRK ने की भविष्यवाणी.रणबीर आलिया की शादी 14 अप्रैल को हुई. हर कोई शादी से  खुश है क्योंकि कि वह दोनों की देश की धड़कन है.. जब आलिया और रणबीर की शादी हो रही थी.. जब दोनों शादी के बंधन में बंद रहे थे उस वक्त केआरके यानी कि (कमाल राशिद खान) दुबई में बैठकर इस बात का सर्वे करा रहे थे की दोनों की शादी चलेगी या टूट जाएगी. 

आपको बताते चलें केआरके एक्टर भी हैं , फिल्म मेकर भी हैं और अब फिल्म क्रिटिक बन चुके हैं और इनके रिव्यू हमेशा ही विवादों से घिरे रहते हैं.केआरके ने रणबीर आलिया के की शादी को लेकर एक सर्वे कराया था, जिसमें उनके मुताबिक तकरीबन 55 परसेंट लोगों ने कहा कि शादी नहीं चलेगी और 45 परसेंट लोगों ने कहा कि शादी चलेगी.

शादी ना चलने की दलीलें KRK ने बताई.

केआरके ने शादी ना चलने की तमाम दलीलें पेश की, जिसमें उन्होंने सबसे पहले आलिया की जन्म कुंडली बताइ.केआरके ने दावा किया कि आलिया के लगातार affair चलते रहे हैं जिसमें उनका सबसे पहले affair शुरू हुआ था वरुण धवन के साथ जब इनकी पहली फिल्म आई थी स्टूडेंट ऑफ द ईयर.

वरुण धवन को छोड़कर आलिया ने अर्जुन कपूर के साथ अफेयर शुरू किया जब इन दोनों की फिल्म टू स्टेट्स आई.

उसके बाद आलिया भट्ट के सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म आई kapoor & sons और इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही दोनों का affair शुरू हो गया.. केआरके के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ज्यादा आलिया भट्ट के साथ इन वॉल हो गए थे और सिद्धार्थ आलिया से शादी करना चाहते थे लेकिन आलिया भट्ट को रणबीर कपूर मिल गए और उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा का छोड़ दिया.

रणबीर कपूर के बारे में क्या कहते हैं केआरके 

रणबीर कपूर को लेकर केआरके का दावा है कि उनके 300 से 400 अफेयर चल चुके हैं.केआरके के मुताबिक रणबीर कपूर का अफेयर एक से बढ़कर एक खूबसूरत लड़कियों के साथ रहा है.. जिसमें सोना सोनम, कपूर दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, माहिरा खान जैसे नाम शामिल है.अब जब रणबीर के इतने अफेयर चल चुके हैं तो भला वह एक जगह कैसे टिक सकते हैं.. कमाल राशिद खान ने दावा किया है रणबीर कपूर 6 महीने से 1 साल के बीच आलिया भट्ट से उब जाएंगे और वापस अपने casanova वाले किरदार में आ जाएंगे.

हमेशा अपने रिव्यु के जरिए कमाल राशिद खान सुर्खियों में बने रहते हैं और रणबीर और आलिया कि जिंदगी के ऊपर उनका यह नया रिव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.