कुमार सानू को स्टूडियो से निकाल दिया था आर डी बर्मन ने रिकॉर्डिंग करने पहुंचे थे मशहूर गाने की
कुमार सानू को स्टूडियो से निकाल दिया था आर डी बर्मन ने रिकॉर्डिंग करने पहुंचे थे मशहूर गाने की लेकिन गाना रिकॉर्ड करने से पहले ही आर डी बर्मन ने उन्हें स्टूडियो से बाहर जाने के लिए कह दिया था|
बॉलीवुड में बेहतरीन singers का जिक्र होता है तो कुमार सानू का नाम जरूर आता है अपनी जिंदगी में अनगिनत गाने गाए हैं kumar sanu ने |कुमार सानू को स्टूडियो से निकाल दिया था आर डी बर्मन ने रिकॉर्डिंग करने पहुंचे थे मशहूर गाने की लेकिन गाना रिकॉर्ड करने से पहले ही आर डी बर्मन ने उन्हें स्टूडियो से बाहर जाने के लिए कह दिया था| |हर कोई kumar sanu की काफी इज्जत करता है| एक वक्त था जब म्यूजिक डायरेक्टर कुमार सानू के साथ काम करने के लिए बेताब रहते थे| इंतजार करते थे उनकी डेट का लेकिन वहीं पर एक ऐसा भी म्यूजिक डायरेक्टर था जिसने कुमार सानू को रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकाल दिया था डांट कर|
डांट खाकर कुमार सानू बिना कुछ कहे चुपचाप उठे और studio के बाहर चले गए| यह मामला उनकी जिंदगी में पहली और आखिरी बार आया था जब किसी म्यूजिक डायरेक्टर ने उन्हें स्टूडियो के अंदर डाटा हो और बाहर का रास्ता दिखा दिया हो लेकिन उस म्यूजिक डायरेक्टर की डॉट को कुमार सानू ने किसी आशीर्वाद की तरह ही लिया|
म्यूजिक डायरेक्टर आर डी बर्मन ने डांटा था गाना रिकॉर्ड करने से पहले
कुमार सानू ने आर डी बर्मन के साथ बहुत सारी फिल्मों में गाने गाए और सब के सब सुपरहिट गाने साबित हुए| कुमार सानू के कैरियर को सवारने में आर डी बर्मन का बहुत बड़ा हाथ है उन्होंने हमेशा ही अपना आशीर्वाद कुमार सानू के साथ रखा और उसका नतीजा यह था कि आर डी बर्मन की ज्यादातर फिल्मों में कुमार शानू ही गाते थे |उनके म्यूजिक में कुमार सानू ने गायकी की दुनिया में एक के बाद एक पायदान हासिल किए|
बात है 1942 A Love story की जिसमें अनिल कपूर और मनीषा कोइराला थे और यह film अपनी स्टोरी के साथ साथ गानों के लिए भी बहुत फेमस हुई थी| इस फिल्म के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं इसी फिल्म के एक गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त कुमार सानू को आर डी बर्मन में स्टूडियो से निकाल दिया था |
1942 A Love story के यु तो सारे गाने हिट थे लेकिन एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा सुपर डुपर हिट साबित हुआ था| इसी गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त जब कुमार सानू स्टूडियो पहुंचे तो वहां पर आर डी बर्मन पहले से ही मौजूद थे और म्यूजिक अरेंज कर रहे थे |आर डी बर्मन ने जैसे ही कुमार सानू के चेहरे पर नजर डाली उन्हें गुस्सा आ गया कुमार सानू का चेहरा देखते ही उनका मूड खराब हो गया उन्होंने कुमार सानू से कहा कि इसी वक्त स्टूडियो से बाहर चले जाओ| कुमार सानू चौक गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो आर डी बर्मन उन्हें studio से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं|
बड़ी हैरानी के साथ कुमार सानू ने पूछा क्या हुआ दादा
इस पर आर डी बर्मन ने कहा कि तुम इतना खूबसूरत गाना जो कि जोश और मोहब्बत से भरा हुआ है उसको गाने जा रहे हो |एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसको आज हम रिकॉर्ड करेंगे और तुम अपनी हुलिया देखो तुमने अपना शेव बड़ा रखा है| ऐसे में तुम कैसे रोमांटिक गाना गा सकते हो| इस गाने को गाने के लिए तुम्हें अपने अंदर ताजगी फील करनी पड़ेगी जाओ और जाकर पहले अपना shave करो उसके बाद आओ तब यह गाना रिकॉर्ड करेंगे|
आर डी बर्मन कि वह बात कुमार सानू को समझ आ गई की बहुत रोमांटिक गाना है और उसके लिए उन्हें अपने अंदर भी फ्रेश फील करना बहुत जरूरी है |वह समझ गए इसी बात पर आर डी बर्मन का मूड खराब हुआ है उसके बाद कुमार सानू पार्लर गए और shave करा कर वापस लौटे तब तक आरडी बर्मन और दूसरे म्यूजिक अरेंजर्स उनका इंतजार करते रहे|
जब कुमार सानू वापस studio पहुंचे तो आर डी बर्मन ने उनको देखकर कहा कि हां अब तुम तैयार हो इस खूबसूरत गाने को रिकॉर्ड करने के लिए और उसके बाद जो हुआ वह हिस्ट्री बन चुका है|वह गाना एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा एक माइल स्टोन है संगीत की दुनिया में|