”15 जून 2001 में रिलीज हुई थी लगान, देखते ही देखते 20 साल पूरे कर लिए लगान ने”
”कुछ मजेदार किस्से आपको सुनाते हैं फिल्म लगान के”
जब डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने जो कि आमिर खान के करीबी दोस्त हैं ,
उन्होंने फोन पर आमिर खान को लगान की दो लाइने सुनाई थी,
आईडिया दिया था कि आखिर कहानी क्या है आइडिया सुनकर आमिर खान ने फिल्म को करने से इंकार कर दिया था
लगभग 3 महीने के बाद आशुतोष गोवारिकर ने एक बार फिर,
आमिर खान को फोन किया और कहानी सुनने के लिए कहा,
आमिर खान ने फिर पूछा क्या यह वह क्रिकेट वाली स्टोरी तो नहीं,
आशुतोष गोवारिकर ने कुछ नहीं कहा से इतने कहा एक बार कहानी सुन लो आमिर खान ने बड़ी मुश्किल से हामी भरी कहानी सुनने के लिए अधूरे मन के साथ कहानी सुनने बैठे आमिर खान लेकिन जब आशुतोष गोवारीकर ने पूरी कहानी सुनाई तो आमिर के होश उड़ गए पूरी कहानी में आमिर हंसते रहें रोते रहें कभी खुश होते कभी गमगीन होते और आमिर को फाइनली कहानी बहुत अच्छी लगी लेकिन अब मसला यह शुरू हो गया की अब इस फिल्म को प्रोड्यूस कौन करेगा क्योंकि उस टाइम पर आमिर producer नहीं बने थे.
आशुतोष गोवारीकर इस कहानी को लेकर 2 साल तक अलग-अलग producers से मिलते रहे,
आमिर खान ने आशुतोष गोवारिकर से कहा था कि किसी भी producer से,
यह मत कहना कि आमिर खान को यह फिल्म करनी है आशुतोष गोवारीकर को,
producer ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी इस बीज आशुतोष गोवारीकर ने लगान की कहानी कई बड़े सितारों को सुनाई लेकिन सबने करने से इंकार कर दिया घूम फिर कर आशुतोष गोवारीकर को एक बार फिर आमिर खान ने बुलाया और इस बार कहानी सुनने के लिए आमिर खान ने अपने माता पिता अपनी एक्स वाइफ रीना औरखुद बैठे कहानी सुनने के लिए कहानी सुनने के बाद आमिर ने सबके लिए एक्शन लिए और उनके पिता ने इतना बोला की कहानी अच्छी है इसे तुम्हें करना चाहिए आमिर ने उसी वक्त है कर लिया कि अब इस फिल्म को वह खुद प्रोड्यूस करेंगे और प्रड्यूसर होंगी उनकी एक्स वाइफ रीना.
”लगान की शूटिंग हुई कच्छ में”
कच्छ के गांव में लगान की शूटिंग हुई पूरा सेट उस गांव में लगाया गया
और जहां स्टार कास्ट रुकी थी वहां से सेट काफी दूर था इसलिए ,
पूरी स्टार कास्ट सुबह एक बस में सेट पर पहुंचती थी और जो कोई बस में नहीं बैठता था यानी कि देर से आता था उसको बस छोड़ कर चली जाती थी
”आमिर खान को भी एक बार बस ने छोड़ दिया था”
उसूलों केमुताबिक अगर कोई लेट आता तो बस उसको छोड़ कर चली जाती,
बस उसको छोड़ कर चली जाती एक बार आमिर खान को भी बस मैं पहुंचने में लेट हो गया,
तो बस आमिर खान को भी छोड़ कर चली गईआमिर खान चिल्लाते रह गए लेकिन बस निकल चुकी थी बस में सुबह सब लोग 4:00 बजे चले जाते थेपहले ही दिन बस में अखिलेंद्र मिश्रा ने गायत्री मंत्र लगा दिया और यह फिर रोज का मामूल हो गया अब तो रोज बस में गायत्री मंत्र लगा दिया जाता और सब लोग उसी को सुनते हुए सेट पर पहुंच जाते हैं.
रीना सेट पर बहुत स्ट्रिक्ट रहती
रीना आमिर खान की वाइफ थी और फिल्म की प्रोड्यूसर भी थी,
producer होने के नाते रीना बहुत शक्ति से सबके साथ पेश आती,
सभी को डांटा करती थी अगर शेड्यूल थोड़ा सा बढ़ गया तो सब की क्लास लगा देती थी आमिर खान को भी नहीं छोड़ती थी.
सबसे पहले लगान किसने देखी
लगान को देखना हर कोई चाहता था लेकिन सबसे पहले लगान देखी कच्छ के लोगों ने ,
हुआ कुछ यूं के कच्छ के बहुत सारे आर्टिस्ट इस फिल्म में काम कर रहे थे
और जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई तो वहां के लोग थोड़े बेचैन थे कि,
फिल्म कैसे देखेंगे क्योंकि उस टाइम पर वहां पर कोई ऐसा थिएटर नहीं था,
जहां पर जाकर गांव वाले आराम से फिर देख सकें लेकिन आमिर खान ने उनसे वादा किया कि वहसबसे पहले उन्हीं लोगों को फिल्म दिखाएंगे और आमिर खान ने ऐसा ही किया आमिर खान ने गांव वालों के लिए फिल्म की रिलीज से 15 दिन पहले ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी और अपने वादे को पूरा किया आमिर खान ने.
फिल्म लगान ऑस्कर की आखिरी रेस तक पहुंची
फिल्म लगान ने सफर बड़ा लंबा तय किया हिंदुस्तान से होते हुए ऑस्कर तक जा पहुंची,
बहुत चर्चा में ऑस्कर में फिल्म लगान के,
आमिर खान जब ऑस्कर के लिए अपनी फिल्म को लेकर जा रहे थे तो,
फ्लाइट में आमिर खान को शेखर कपूर मिले और शेखर कपूर ने,
आमिर खान से कहा कि ऑस्कर में भी लॉबी चलती है बहुत मेहनत करनी पड़ेगी आपको यह बात सुनते ही आमिर खान का मनोबल थोड़ा सा कमजोर हुआ लेकिन आमिर के मुताबिक जिस कैटेगरी में उनकी फिल्म थी उस कैटेगरी में कोई लॉबी नहीं चलती है शुरू में आमिर थोड़ा डिसएप्वाइंट हुए शेखर कपूर की बात को सुनने के बाद लेकिन आमिर का मानना था कि उनका मकसद सिर्फ अवार्ड तक नहीं है बल्कि मेन मकसद जो है वह अपनी फिल्म को दुनिया के सामने पेश करना है और वही हुआ आमिर ने इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर फिल्म लगान को सबके सामने पेश किया क्योंकि फिल्म बहुत ही ज्यादा शानदार बनी थी इसलिए हर किसी को पसंद आ रही थी और आमिर का मकसद भी इसी के साथ पूरा हो गया