Skip to content

चारा घोटाला में लालू यादव को 5 साल की सजा

चारा घोटाला में लालू यादव को सजा का ऐलान हुआ 5 साल की सजा सुनाई गई.

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए 5 साल की सजा सुनाई है और 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है.आज सीबीआई की विशेष अदालत ने झारखंड के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सजा सुनाई, जिसमें 5 साल का कारावास और 60 लाख का जुर्माना भी ठोका पिछले हफ्ते सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था लेकिन सजा का ऐलान आज हुआ.

रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई है और 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का है। लालू के वकील ने बताया कि आगे जमानत के लिए अर्जी दी जाएगी। लेकिन जमानत नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि इस मामले में लालू के साथ 75 आरोपियों को 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था और 24 को रिहा कर दिया गया था। इनमें से 36 को तीन-तीन साल की सजा मुकर्रर की जा चुकी है। वहीं बाकी दोषियों को भी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाई गई।

जमानत पर टिकी है सबकी नजरें

लालू प्रसाद यादव की सजा के ऐलान के बाद उनके घर और आरजेडी के कार्यालय में सन्नाटा सा छा गया है, शायद 5 साल की सजा होगी किसी ने नहीं सोचा था लेकिन अब सजा होने के बाद सबको इंतजार है लालू प्रसाद यादव  की जमानत का ..लालू के वकील कुछ समय के बाद जमानत याचिका दायर करेंगे .

चारा घोटाला में काफी समय से लालू यादव को सजा का सामना करना पड़ रहा है. काफी समय से लालू जेल में है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव को लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं से शब्दों की कटाक्ष का सामना करना पढ़ रहा है.