Skip to content

लंका जल चुकी अब होश आया

लंका जल चुकी अब होश आया जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जो आईना दिखाया वहां के लोगों को अब होश आया

लंका जल चुकी अब होश आया जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जो आईना दिखाया वहां के लोगों को अब होश आया|की जावेद अख्तर ने उनके घर में घुसकर उनको सच का आईना दिखाया जो कि काफी कड़वा था|

पाकिस्तान में अब जाकर बवाल मचा है |अब हर तरफ javed akhtar की मेहमान नवाजी पर सवाल उठ रहे हैं| वहां की मीडिया और वहां के बुद्धिमान लोग अब जाकर जागे हैं| जब उनको इंडियन सोशल मीडिया से पता चला कि जावेद साहब ने उनके घर में घुसकर उनको सच्चाई का आईना दिखाया है| बहुत ही प्यारे भरे लहजे में उनकी सच्चाई बयान की है|

जिस तरह से जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर उनको उनके मुंह पर सच्चाई बयान की उन्होंने जब कहा कि मैं मुंबई से हूं और मुंबई में जो आतंकी हमला हुआ था |वह कोई इजिप्ट या किसी दूसरे मुल्क से नहीं आए थे बल्कि यही पाकिस्तान से आए थे और वह गुनाहगार आज भी यहां खुलेआम घूम रहे हैं |जावेद अख्तर के इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाई थी| उनकी वाहवाही की थी लेकिन बाद में जब हर तरफ जावेद अख्तर के इस बयान की तारीफें होने लगी जिसमें पाकिस्तान को आईना दिखाया था तब जाकर वहां के बुद्धिमान लोग जागे कि यह क्या हो गया|

इनको वीजा किसने दिया

अब पाकिस्तान में खलबली मची है कि आखिर जावेद अख्तर को वीजा किसने दिया| कीसने उन्हें faiz के फंक्शन में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया| अब उनको समझ आया कि पड़ोसी मुल्क से आया हुआ चीफ गेस्ट उन्हें सच्चाई का आईना दिखा कर चला गया |जो की बहुत ही कड़वा था |अब लोग कहने लगे हैं कि जावेद अख्तर को वीजा किसने दिया| जो लोग जावेद अख्तर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेचैन थे जब उन्हें पाकिस्तान की जनता ने भला बुरा कहना शुरू किया तो अपने बचाव में वह लोग उतरते नजर आए |

वहां के सिंगर अली जफर ने जावेद अख्तर के लिए एक प्राइवेट पार्टी रखी थी जहां पर उसने जावेद अख्तर के लिखे songs उनको डेडीकेट किए थे |वह वीडियो काफी वायरल हुआ था बाद में अली जफर ने भी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि जावेद अख्तर ने faiz के फंक्शन में क्या कहा क्योंकि वह उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे|

 एक्ट्रेस सबूूर अली और रेशमा भी अपनी नाराजगी अब सोशल मीडिया पर जाहिर कर रही हैं |

पहले तो उन्होंने जावेद अख्तर के साथ फोटो खिंचाई उनकी तारीफों के पुल बांधे लेकिन बाद में अपनी सफाई में उतर आई उन्होंने भी लिखा की जावेद अख्तर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अपनी पर्सनल फीलिंग से बढ़कर उन्हें देश की इज्जत प्यारी है|

आगे उन्होंने आगे लिखा की इस मुल्क में भी बहुत सारे टैलेंटेड लोग पड़े हैं जिन्हें कोई पूछता नहीं| जिनके पास आज जिंदगी बिताने के लिए पैसे नहीं है |दवा का खर्चा नहीं उठा सकते हैं| उनको चीफ गेस्ट बनाना चाहिए ना कि ऐसे लोगों को जो पड़ोसी  मुल्क से आते हैं और हमारी बेइज्जती करके चले जाते हैं|

जावेद अख्तर बेबाकी से अपनी बात कह कर वापस चले आए और उन्हें इस बात का कोई डर या मलाल नहीं था की वह पाकिस्तान में बैठे हैं या फिर इस स्पीच के बाद उन्हें अब दोबारा पाकिस्तान में बुलाया नहीं जाएगा|