लता मंगेशकर की हेल्थ पर ताजा अपडेट आया है डॉक्टर की तरफ से. लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में.
लता मंगेशकर की हेल्थ पर ताजा अपडेट आया है ब्रिजकैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर pratit samdani की तरफ से जिसमें उन्होंने बताया है कि लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में है.. वेंटीलेटर के साथ हैं और जो थेरेपी उनको को दी जा रही है उस पर वह रेस्पॉन्ड कर रही हैं, यानी कि ब्रिजकैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर इस वक्त जो थेरेपी लता मंगेशकर को उनकी तबीयत सही करने में दे रहे हैं उस पर लता मंगेशकर का शरीर रेस्पॉन्ड कर रहा है जोकि अच्छे संकेत हैं डॉक्टर्स की निगाह में..
पिछले तकरीबन 19 दिनों से लता मंगेशकर लगातार हॉस्पिटल में है और उनकी तबीयत काफी ज्यादा ऊपर नीचे हो रही है.. कभी वह वेंटिलेटर के सपोर्ट पर आती हैं ..तो कभी वेंटिलेटर हटा दिया जाता है और नार्मल आईसीयू में रहती हैं.. अभी तक लेकिन आईसीयू से बाहर नहीं लाई गई हैं लता मंगेशकर एक बार भी, यानी कि लता मंगेशकर की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनकी तबीयत जल्द से जल्द सही हो जाए इसके लिए हर तरफ दुआएं चल रही हैं..
राज ठाकरे भी पहुंचे स्वर कोकिला का हाल जानने के लिए.
राज ठाकरे भी पहुंचे स्वर कोकिला लता मंगेशकर का हाल जानने के लिए ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल जहां वह थोड़ी देर रुके और वहां के डॉक्टर से लता मंगेशकर का हाल जानकर वापस चले गए.. महाराष्ट्र सरकारऔर तमाम पॉलीटिशियंस नजर बनाए हुए है लता मंगेशकर की हेल्थ पर.. लता मंगेशकर जोकि भारत रत्न है और महाराष्ट्र कि नागरिक होने के नाते महाराष्ट्र का स्वाभिमान है.. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते लता मंगेशकर को अस्पताल में एडमिट किया गया था और ऐसा लग रहा था कि जल्द ही उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी और वह वापस घर आ जाएंगी लेकिन शुरू दिन से ही उनकी तबीयत काफी खराब है और अभी तक उनकी तबीयत ठीक नहीं है.. 92 साल की स्वर कोकिला की तबीयत जल्द से जल्द ठीक हो जाए इसके लिए दवा और दुआ दोनों चल रही है..