मौत को मात बच गई जिंदगी लोग बोले ईश्वर का करिश्मा.
मौत को मात बच गई जिंदगी, लोग बोले ईश्वर का करिश्मा है जो मौत के मुंह से यूं वापस आ गया शख्स.
कहावत तो सभी ने सुनी होगी कि ”जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” कई बार ऐसे करिश्मा देखने मिलते हैं जिसको देखने के बाद सब के मुंह से यह निकलता है ईश्वर का करिश्मा.कई बार देखा गया है जिंदगी मौत पर भारी पड़ी है, ऐसे ही कुछ देखा गया महाराष्ट्र के मनमाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर, जहां पर साकेत एक्सप्रेस आने वाली थी और लोग इंतजार कर रहे थे साकेत एक्सप्रेस के आने का.. वही इंतजार करते लोगों में एक बुजुर्ग साधु भी खड़े थे.
तभी साकेत एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची उसके पहुंचने से चंद सेकेंड पहले साधु जो कि उम्र दराज थे.. प्लेटफार्म पर उनका बैलेंस बिगड़ा और वह सीधे पटरी पर जा गिरे.. उसी वक्त साकेत एक्सप्रेस ट्रेन उस बुजुर्ग साधु के ऊपर से गुजरने लगी, लोग किसी अनहोनी का इंतजार करने लगे..जाहिर है ट्रेन के नीचे आने पर भला कौन बचता है लेकिन उस बुजुर्ग कि जिंदगी ऊपर वाले ने बक्श रखी थी तो ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने लगी और वह बुजुर्ग चुपचाप सर नीचे करके सीधा लेटे रहे.
दूसरी तरफ प्लेटफार्म पर लोग देखते रहे इस अनहोनी को, की कैसे ट्रेन एक शख्स के ऊपर से गुजर रही है और उस शख्स की सांसे चल रही है.
लोग वीडियो बनाते रहे और साधु को दिलासा देते रहे.
ट्रेन प्लेटफार्म पर रुक रही थी और लोग दिल थामैं नजारा देख रहे थे.. ऐसे में बुजुर्ग साधु कोशिश कर रहे थे सर उठाने की ऐसे में वहां मौजूद लोग आवाज लगाकर उस बुजुर्ग साधु को सचेत कर रहे थे की अभी सर ना उठाएं ट्रेन को रुकने दें, उसका इंतजार करें.
साकेत एक्सप्रेस धीरे-धीरे प्लेटफार्म पर रुक गई और उसके बाद लोग दौड़कर ट्रेन के पास पहुंचे और उन्होंने उस साधु को ट्रेन के नीचे से सही सलामत निकाल लिया.. यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हुई जिसको अंत तक देखते हुए सभी के रोंगटे खड़े रहे.