lockup show गहना वशिष्ठ ने किया बड़ा खुलासा बताया उनके साथ एकता कपूर ने किया धोखा.
lockup show गहना वशिष्ठ ने किया बड़ा खुलासा बताया उनके साथ एकता कपूर ने किया धोखा शो के लिए contract करके तोड़ दिया.
लॉकअप शो जिसको कंगना राणावत host कर रही हैं, उसने अभी पिछले दिनों show ने सक्सेस पार्टी बनाई लॉकअप के अंदर.. उसी शो का हिस्सा गहना वशिष्ठ भी थी लेकिन बाद में उन्हें शो से हटा दिया गया.
गहना का आरोप है कि दिसंबर महीने में lockup show के लिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में लिया गया था और उसमें लिखा था कि इसके बारे में रिवील नहीं करेंगे और किसी दूसरे शो का हिस्सा नहीं बनेंगी जब तक शो कंप्लीट ना हो जाए.
अपने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक गहना ने किसी और शो को साइन नहीं किया और वह दिसंबर से लेकर मार्च तक इंतजार करती रही कि lockup show में उनकी एंट्री होगी लेकिन बाद में उनको फोन आता है प्रोडक्शन हाउस से कि वह लोग कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रहे हैं और जो हुआ उसके लिए सॉरी.
गहना वशिष्ठ इस बात से काफी आहत हुई उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 4 महीने तक इंतजार किया घर पर बैठकर.. इस बीच उनके पास कई शोज के ऑफर आए जिसमें मीका सिंह का शो भी शामिल था लेकिन उन्होंने हर किसी को मना कर दिया.. कॉन्ट्रैक्ट के तहत वह बाउंड थी इसलिए वह रिवील नहीं कर सकती थी कि आखिर वह दूसरे शो क्यों नहीं कर रही हैं.
लॉकअप शो के लिए गहना बताती हैं कि उन्होंने इसका प्रोमो भी शूट किया था, गोरेगांव फिल्म सिटी में कालिया मैदान पर.. जहां पर प्रोमो शूट के साथ-साथ फोटोशूट भी हुआ था उनका और वह भी लॉकअप में मौजूदा कंटेस्टेंट की ड्रेस के साथ.
बेहद नाराज हैं गहना वशिष्ठ
एकता कपूर को लेकर गहना vashisht काफी ज्यादा नाराज हैं उनका कहना है कि एकता कपूर के प्रोडक्शन में इस तरह की हरकतें होती रहती हैं कई लोगों के साथ इस तरह का पहले भी मामला पेश आ चुका है.
उनका मानना है कि उनके 4 महीने जाया (waste) गए हैं उनकी भरपाई कैसे होगी क्योंकि इन 4 महीनों में उन्होंने बहुत सारे प्रोजेक्ट गांवआए हैं हाथ से और अब उन्हें मार्च महीने में टका सा जवाब मिल गया प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कि वह कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रहे हैं बिना किसी वैलिड रीजन के.
पोर्न फिल्म मामले में गहना वशिष्ठ सुर्ख़ियों में आई थी, जब उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें काफी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था और दोबारा वह सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने राज कुंद्रा का पोर्न फिल्म्स के मामले में सपोर्ट किया था.