Skip to content

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पोस्टर पर महुआ का विवादित बयान

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पोस्टर पर महुआ का विवादित बयान मां काली मेरे लिए कई रूप में है

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पोस्टर पर महुआ का विवादित बयान कहा मां काली मेरे लिए कई रूप में है मेरे लिए मां काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है|फिल्म काली के पोस्टर को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और इसी विवाद को टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बयान देकर और हवा दे दी है महुआ मित्रा मोहित रा का बयान चर्चा में आ गया है|

उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात कहते हुए कहा कि उनके लिए मां काली के कई रूप हैं और इन कई रूपों में उनका मानना है कि मां काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी भी है| लोगों की अलग-अलग राय होती है मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है|इस विवादित बयान के बाद मां काली के पोस्टर पर विवाद खड़ा हुआ था उसने और तूल पकड़ लिया है|

महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद टीएमसी ने इस से खुद को अलग कर लिया.तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा को टैग करके ट्वीट किया, ”एक कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा की ओर से देवी काली पर की गई टिप्पणियां उनके निजी विचार है|यह उनकी व्यक्तिगत क्षमता में किए गए हैं और टीएमसी किसी भी तरीके या रूप में इन विचारों का समर्थन नहीं करती है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है.”

टीएमसी के तरफ से किए गए ट्वीट के बाद महुआ मिश्रा काफी नाराज नजर आ रही हैं उन्होंने टीएमसी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है और अब कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं की क्या अब महुआ मोइत्रा अपने को टीएमसी से अलग कर लेंगी|

फिल्मेकर लीना के खिलाफ कई जगह शिकायत दर्ज हो चुकी है

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर जैसे ही जारी हुआ जिसमें मां काली को धूम्रपान करते दिखाया गया इसके बाद पूरे देश में इस पोस्टर को लेकर निंदा शुरू हो गई और कई जगह फिल्मेकर लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई|

एक्टर और सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताई है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि किसी भी धर्म का मजाक उड़ाना हमें स्वीकार नहीं है इस फिल्म के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए #काली पोस्टर