Salman khan की सुरक्षा पर ममता बनर्जी चिंतित उन्होंने अपनी चिंता जताई
Salman khan की सुरक्षा पर ममता बनर्जी चिंतित उन्होंने अपनी चिंता जताई /सलमान खान की सिक्योरिटी पर सलमान खान को जिस तरह से threat मिली हुई है उससे तो सलमान खान के चाहने वाले चिंतित हैं/ ऐसे में ममता बनर्जी ने भी सलमान खान की सिक्योरिटी पर उनके ऊपर और उनको मिली threat पर काफी चिंता जताई है/
बंगाल में सलमान खान पहुंचे थे अपने दबंग टूर पर जहां पर उनका लाइव परफॉर्मेंस था ऐसे में वह चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी से मिलने उनके घर पहुंचे थे जहां पर ममता बनर्जी ने उनका जमकर स्वागत किया बेहद खुश दिली के साथ/
ममता बनर्जी काफी अटैच है शाहरुख खान और सलमान खान के साथ और ममता बनर्जी भी दोनों को बहुत मानती हैं/ ऐसे में जब सलमान खान बंगाल में अपना दबंग टूर कर रहे थे तो उन्हें ममता बनर्जी ने अपने घर पर आमंत्रित किया और वक्त निकालकर सलमान खान उनसे मिलने पहुंचे /इस मुलाकात के दौरान बनर्जी ने सलमान खान की सुरक्षा पर काफी चिंता जताई/
ममता बनर्जी ने शनिवार को हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास पर सलमान का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाईजान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं जिन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है/हरीश मुखर्जी रोड की ओर शनिवार दोपहर से ही सलमान-भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। पुलिस सुरक्षा में घिरे सलमान शाम को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
भाई जान की जान को खतरा है
हर कोई सलमान खान को भाईजान कहता है और इनमें वह लड़कियां शामिल नहीं है जो उन्हें जान कहती हैं लेकिन पिछले काफी वक्त से सलमान खान भाई जान की जान को खतरा बना हुआ है/ जब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग में खुलेआम सलमान खान को धमकी दी है उन्हें जान से मारने की तभी से सलमान खान की सिक्योरिटी को चाक-चौबंद कर दिया गया है/
पहले तो सलमान खान के साथ उनकी अपनी ही सिक्योरिटी चलती थी जिनमें शेरा मुख्य सिक्योरिटी गार्ड हुआ करते थे लेकिन उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से भी सिक्योरिटी प्रधान की गई है जिसमें उनके साथ gunners चलते हैंऔर सलमान ने खुद भी अपने बचाव के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर ले रखी है जिसे वह ज्यादातर अपने साथ ही रखते हैं /अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही धमकी के बारे में खुलकर बात की थी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था की ऊपरवाला बैठा है जो वह चाहेगा वही होगा/