मंदाकिनी ग्लैमर की दुनिया में वापस लौटी तकरीबन 30 साल के बाद
मंदाकिनी ग्लैमर की दुनिया में वापस लौटी तकरीबन 30 साल के बाद.1985 में ”राम तेरी गंगा मैली” फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था मंदाकिनी ने और अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने पूरे हिंदुस्तान में हंगामा सा मचा दिया था, हर तरफ उनके हुस्न के चर्चे होने लगे थे.. खासतौर से फिल्म राम तेरी गंगा मैली में उनके एक्सपोज करते हुए सीन उस वक्त हर एक की जबान पर थे.
मंदाकिनी का नाम यासमीन जोसेफ था जो की मेरठ की रहने वाली थी.. मुंबई में वह सीजीएस कॉलोनी सेक्टर 7 में एक छोटे से कमरे में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गई थी.. अपना कैरियर बनाने के लिए, उन्हें वेटरन फोटोग्राफर जेपी सिंघल ने राज कपूर से मिलवाया था.
राज कपूर उस वक्त फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए एक नया चेहरा तलाश रहे थे और यासमीन जोसेफ को देखते ही उन्होंने अपनी फिल्म के लिए उनको फाइनल कर लिया और नाम दिया मंदाकिनी.. यानी कि फिल्मी नाम यासमीन जोसेफ का राज कपूर ने रखा था मंदाकिनी.
फिल्म राम तेरी गंगा मैली में सेंसर बोर्ड ने मंदाकिनी के एक्सपोज करते हुए सींस पर कैंची चलाने की सोची थी लेकिन राज कपूर ने उन सींस को जस्टिफाई करते हुए कैंची चलने से रुकवा लिया था.
राज कपूर ने दलील दी थी अगर कोई झरने के नीचे नहाएगा तो ऐसे ही नहाएगा और अगर एक मां अपने बच्चे को दूध पिला रही है तो उसको दिखाने में क्या हर्ज है.
ग्लैमर की दुनिया में फिर लौटी मंदाकिनी
तकरीबन 30 साल के बाद मंदाकिनी एक बार फिर ग्लैमर की दुनिया में वापसी कर रही हैं.. किसी फिल्म के साथ नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो ”MAA O MAA” के साथ जिसे डायरेक्ट किया है साजन अग्रवाल ने और इसको guruji raigar ने प्रोड्यूस किया है.
म्यूजिक वीडियो ”MAA O MAA” जल्दी रिलीज किया जाएगा, इसी वीडियो की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंदाकिनी को तकरीबन 30 साल के बाद देखा गया.. आज भी चेहरे पर वही रौनक थी, आज भी मंदाकिनी उतनी ही खूबसूरत लग रही थी.
दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था नाम
गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से मंदाकिनी का नाम जोड़ा गया था 90 के दशक के शुरुआती दौर में ..मंदाकिनी को दाऊद इब्राहिम के साथ दुबई में देखा गया था जिसको मंदाकिनी ने कभी भी मना नहीं किया कि उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई थी दुबई में लेकिन इस बात से वह हमेशा ही इंकार करती आई है कि उनका और दाऊद इब्राहिम का कोई अफेयर था..
मंदाकिनी की जब फिल्में नहीं चल रही थी तब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बनाया और 1990 में मंदाकिनी ने डॉक्टर काग्यूर रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली, यह वही शख्स है जो बचपन में मर्फी रेडियो पर छोटे से बच्चे के तौर पर नजर आते थे.. जिन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था और लोग आज भी उस छोटे से बच्चे की तस्वीर नहीं भूले हैं
मंदाकिनी सादगी के साथ ग्लैमर से दूर अपना जीवन बीता रही थी रही थी लेकिन ग्लैमर से अपने को दूर नहीं रख पाई और एक बार फिर ग्लैमर की दुनिया में नई पारी की शुरुआत कर रही हैं ”MAA O MAA” म्यूजिक वीडियो के साथ