Skip to content

मंदाना करीमी ने अनुराग कश्यप के नाम पर किया खुलासा

मंदाना करीमी ने अनुराग कश्यप के नाम पर किया खुलासा, अबॉर्शन की खबर के बाद अनुराग कश्यप का नाम जोड़ा जा रहा था.

मंदाना करीमी ने अनुराग कश्यप के नाम पर किया खुलासा, अबॉर्शन की खबर के बाद अनुराग कश्यप का नाम जोड़ा जा रहा था मंदाना से.. कंगना राणावत के शौ लॉकअप में मंदाना करीमी ने सीक्रेट शेयर करते हुए जब बताया था उनका अबॉर्शन हुआ है और इस बात पर हर तरफ कयास लगाया जाने लगा की मंदाना का अनुराग कश्यप के साथ अफेयर था और मंदाना ने जो अबॉर्शन कराया उस रिलेशन को सबने अनुराग कश्यप से जोड़ा.

अनुराग का नाम ना घसीटे

मंदाना करीमी ने एक न्यूज़ पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए कहा, अबॉर्शन की बात पर अनुराग कश्यप का नाम लोग बेकार में ले रहे हैं.. अनुराग कश्यप का मेरे अबॉर्शन से कोई लेना-देना नहीं था, उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप मेरे अच्छे मित्र हैं और हमेशा रहेंगे.. उनका रिलेशन जिस फिल्म मेकर से था उसका नाम मंदाना ने अभी भी नहीं लिया..

बस इतना ही कहा कि अपनी शादी के दौरान ही जब उनके पति गौरव गुप्ता से उनके रिश्ते खराब हो रहे थे, तब वह एक फिल्मेकर के साथ सीक्रेट रिलेशन में थी और दोनों ने प्रेगनेंसी प्लान की थी और जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उस फिल्मेकर ने मंदाना को अबॉर्शन के लिए कह दिया इस बात पर लॉकअप में मंदाना फूट फूट कर रोई थी.

अनुराग पर शक की सुई क्यों गई सबकी

शक की सुई अनुराग कश्यप पर गई क्योंकि सभी जानते हैं कि अनुराग कश्यप और मंदाना करीमी अच्छे दोस्त हैं और जब मंदाना ने कहा कि जो फिल्मेकर है वह फीमेल के हक के लिए बात करता रहता है.. तो कई ऐसे मौके आए जब अनुराग कश्यप फीमेलस के हक के लिए बात करते नजर आए और एक और बड़ी वजह है कि अनुराग कश्यप के काफी रिलेशनशिप रहे हैं जिसकी वजह से सबकी शक की सुई अनुराग कश्यप पर घूम रही थी.

लेकिन मंदाना करीमी ने साफ कर दिया कि अनुराग कश्यप का नाम बदनाम ना करें उनका मेरे अबॉर्शन से कोई ताल्लुक नहीं है.

मंदाना करीमी की शादी गौरव गुप्ता से हुई थी और शादी मुश्किल से 5 महीने चली थी.. इस बीच मंदाना करीमी ने गौरव गुप्ता पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस भी दर्ज किया था.

लॉकअप शो के बाद एक बार फिर मंदाना सुर्खियों में आई है और जिस तरह से उन्होंने अपना सीक्रेट बैंक बयान किया था उससे देश की जनता कि सहानुभूति मंदाना की झोली में आ पहुंची.