Skip to content

मनोज बाजपाई को गालियां देने में मजा आता है

मनोज बाजपाई को गालियां देने में मजा आता है ऐसा करने से उनके उन्हें मिलता है आराम

मनोज बाजपाई को गालियां देने में मजा आता है ऐसा करने से उनके उन्हें मिलता है आराम| सारा टेंशन और सारी भड़ास निकल जाती है गाली देने से|

कई फिल्मों में मनोज वाजपेई को आपने खुलकर गालियां देते हुए देखा होगा लेकिन पर्दे पर गालियां देना यह फिल्मों का हिस्सा होता है |script में लिखा होता है और करैक्टर की डिमांड होती है लेकिन असल जिंदगी में भी manoj bajpayee को गालियां देना बहुत पसंद है और ऐसा वह इसलिए करते हैं कि इससे उनके अंदर का गुस्सा| अंदर की भड़ास सब निकल जाती है और उन्हें आराम मिल जाता है सिर्फ यही नहीं वह गाली देने में काफी इंजॉय भी करते हैं उन्हें एक खास गाली देने में बहुत मजा आता है|

आमतौर पर कोई भी एक्टर फिल्मों के अलावा अपने इंटरव्यू के दौरान या चैट के दौरान गालियां नहीं बोलता  लेकिन मनोज बाजपेई के साथ ऐसा नहीं है बहुत खुले दिल के और अपने दिल की बात कहने में उन्हें कोई शर्म नहीं उन्होंने खुलकर बताया कि कौन सी वह गाली है जिसको बोलने में उन्हें बड़ा मजा आता है|

vijay raaz के साथ मिलकर उन्होंने अपनी मनपसंद  गाली को बताया

मनोज बाजपेई को कौन सी गाली पसंद है इसको जानने के उत्सुक तो आप भी होंगे| आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर वह कौन सी गाली है जो मनोज बाजपाई के दिल के बड़ी करीब है|

उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा गाली के बारे में एक्टर vijay raaz  को बताया| मनोज बाजपेई ने बताया कि उन्हें मां की गाली देने में बड़ा सुख मिलता है| जब वह मां की गाली देते हैं तो उन्हें एक अजीब सा संतोष प्राप्त होता है |इसके जरिए उनके दिल की भड़ास निकल जाती है| यही नहीं उन्होंने मां की गाली बकते हुए यह भी बोला कि इसमें एक पूरी लय है और उसके अंदर बहुत सारी मात्राएं लगी हुई है| पूरे तरन्नुम के साथ इस गाली को बकने में बड़ा मजा आता है|

उन्होंने पूरे तरन्नुम के साथ मां की गाली बक कर दिखाई और और उस गाली को बोलते हुए उनके चेहरे पर जो हाव भाव थे उससे साफ जाहिर हो रहा था कि वह कितना एंजॉय कर रहे हैं इस गाली को बोलने में|

एक्टर vijay raaz के साथ manoj bajpayee ऑन कैमरा बात कर रहे थे |उनके गाली बकने के अंदाज को vijay raaz भी काफी इंजॉय कर रहे थे |बाद में vijay raaz ने भी अपनी मनपसंद गाली का जिक्र किया लेकिन उन्होंने जो गाली बकी उसको यहां पर बयान नहीं किया जा सकता|