Skip to content

मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी

मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी फिल्म आदि पुरुष के लिए

मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी फिल्म आदि पुरुष के लिए/दर्शकों को फिल्म आदि पुरुष का बेसब्री से इंतजार था लेकिन जैसे यह फिल्म रिलीज हुई इसको देखने के बाद दर्शकों का गुस्सा ऐसा फूटा कि मनोज मुंतशिर को हाथ जोड़कर माफी मांग पड़ गई दर्शकों से/ राइटर मनोज मुंतशिर ने हीं इस फिल्म के डायलॉग लिखे थे/

जब दर्शक फिल्म देखने गए और वहां पर जब उनकी सोच के विपरीत हर चीज निकली तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया क्योंकि फिल्म के डायलॉग्स बहुत निचले स्तर के लिखे गए थे/ रामायण पर आधारित आदि पुरुष के डायलॉग कहीं से भी  सभ्य नजर नहीं आ रहे थे और एक बड़ी वजह थी फिल्म के फ्लॉप होने की/

ट्वीट के जरिए मांगी माफी

फिल्म आदि पुरुष को बैंन करने की अपील कई जगह से की गई/ कोर्ट में भी अर्जी डाली गई कि फिल्म को बैंन कर दिया जाए क्योंकि इस फिल्म के जरिए सनातन धर्म का अपमान किया गया है/ हिंदुओं की भावनाओं से खेला गया है/ राम भक्त और हनुमान भक्त आहत हुए हैं आदि पुरुष से/

लोगों की नाराजगी के निशाने पर सबसे ज्यादा मनोज मुंतशिर ही चढ़े क्योंकि उन्होंने ही इस फिल्म के डायलॉग लिखे हैं और डायलॉग ने हीं सारा खेल बिगाड़ा है /

ट्वीट करते हुए मनोज मुंतशिर ने इस बात को माना कि आदि पुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं और उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने सभी भाइयों बहनों बढ़ो पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं /भगवान बजरंगबली हम सब पर कृपा करें हम एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें/ इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाला चिन्ह बना दिया/

फिल्म आदि पुरुष को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है/ तीर पहले ही कमान से निकल चुका था /बवाल काफी समय से चल रहा है फिल्म को बैन करने को लेकर और ऐसे में इतने वक्त के बाद मनोज मुंतशिर का माफीनामा देखकर लोग यही कह रहे हैं हुजूर आते आते बहुत देर कर दी/