Skip to content

सोनाली फोगाट हत्या मामले में कई लोग शामिल !

सोनाली फोगाट हत्या मामले में कई लोग शामिल होने का संदेह जताया परिवार ने

सोनाली फोगाट हत्या मामले में कई लोग शामिल होने का संदेह जताया परिवार ने कहा सिर्फ दो लोग ही शामिल नहीं बल्कि और लोग भी शामिल हैं  हत्या में

गोवा में सोनाली फोगाट के PA और दोस्त सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया सोनाली के हत्या के मामले में लेकिन सोनाली के परिवार के लोगों ने संदेह जताया है कि इस हत्या में दो लोग नहीं बल्कि और भी कई लोग शामिल हैं| उसके पीछे कई कारण हैं जिसकी वजह से उनके परिवार के लोगों ने आशंका जताई है हत्या में ज्यादा लोगों के शामिल होने की|

वजह जो सामने आ रही हत्या में 2 से ज्यादा लोगों की के शामिल होने की वह यह है कि परिवार के अनुसार होटल में दो नहीं बल्कि 4 कमरे बुक होने की जानकारी सामने आई है |उसी से पता चला है कि अन्य लोग भी ठहरे हुए थे होटल में सुधीर और सुखविंदर सांगवान के अलावा भी |हालांकि पुलिस ने होटल के 12 से 13 कमरों की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि अन्य कौन लोग शामिल हैं|

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस होटल में सोनाली फोगाट रुकी हुई थी इसमें दो कमरों की बुकिंग पहले सामने आई थी

लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक उस होटल में 2 कमरे नहीं बल्कि चार कमरे बुक थे जिससे परिवार का शक गहरा रहा है कि सोनाली की हत्या में 2 लोगों के अलावा कुछ और लोग भी शामिल थे और इसी बिनाह पर पुलिस ने अपने आगे की छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है| कि जो शंका परिवार वालों ने जताई है कि 2 से ज्यादा कमरे बुक थे और 2 से ज्यादा लोग सुनाली की हत्या में शामिल है इसी पर छानबीन कर रही है|

परिवार का यह भी आरोप है कि सुखविंदर और सुधीर सांगवान के चेहरे पर कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा |

पोस्टमार्टम से फाउल प्ले का खुलासा हुआ

सभी को इंतजार था पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कि उसमें क्या निकलता है और उसी से पता चलेगा कि सोनाली की हत्या हुई है या फिर नेचुरल डेथ है लेकिन जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई उसके मुताबिक फाउल प्ले पाया गया सोनाली की मृत्यु के पीछे यानी कि वह कोई नेचुरल डेथ नहीं थी बल्कि हत्या का मामला है|

इसकी जानकारी सोनाली को भी हो गई थी तभी उन्होंने अपनी मां से फोन पर जब आखरी बार बात की थी तो उन्हें जानकारी दी थी कि उनके खाने में कुछ तो गड़बड़ी थी और अब उनके शरीर में कुछ गड़बड़ हो रही है उन्होंने यह भी कहा था कि उनके साथ किसी ने कुछ कर दिया है| सोनाली की मां से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्या की तरफ शक की सुई  घूमि और उसके बाद की असलियत सबके सामने आ रही है|

सोनाली के भाई ने बताया था की सोनाली की मृत्यु के बाद उनके हरियाणा के फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और भी जरूरी दस्तावेज गायब हैं उसके बाद से शक और गहरा गया|

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 11 बजे ऋषि नगर में होगा। उनके शव को ढंढूर स्थित फार्म हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। ढंढूर फार्म हाउस में परिवार के लोग प्रक्रिया को पूरा करेंगे। सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शाम करीब सात बजे हवाई जहाज के जरिए दिल्ली लाया गया। रात करीब 11 बजे शव दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां से एंबुलेंस के जरिये शव को हिसार लाया गया।