Skip to content

Maula Jatt India release अधर्म में लटकी

Maula Jatt India release अधर्म में लटकी| पाकिस्तानी फिल्म मौला जट्ट इंडिया में रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन सामने बड़ी परेशानी खड़ी दिखाई दे रही है और वह है पॉलीटिकल धमकियां| जिसमें कहा जा रहा है कि ”The legend of Maula Jatt  को हिंदुस्तान में रिलीज नहीं होने देंगे खासतौर से महाराष्ट्र में|

महाराष्ट्र पॉलीटिकल पार्टी मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे हैं उन्होंने साफ ऐलान कर दिया है कि वह पाकिस्तानी फिल्म मौला जट्ट को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे|

मौला जट्ट को हिंदुस्तान में 2 अक्टूबर को रिलीज करने का प्लान चल रहा है और यह रिलीज zee studio की तरफ से है लेकिन राज ठाकरे ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की कोई भी फिल्म या वहां के कोई भी एक्टर की फिल्में महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे|

फिल्म रिलीज की डेट नवरात्रि के दौरान है और ऐसे में राज ठाकरे ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर किसी भी तरह की कोई परेशानी आए| इसलिए वह चाहते हैं कि ”The legend of Maula Jatt” को महाराष्ट्र में रिलीज न किया जाए| अगर ऐसा होता है तो फिर वह कड़े कदम उठाएंगे जैसे कि वह पहले भी उठा चुके हैं|

”Maula Jatt India release अधर्म में लटकी” राज ठाकरे का मानना है कि आर्ट के लिए कोई सीमा ,बॉर्डर नहीं होती

लेकिन यह मामला पाकिस्तान के साथ नहीं बैठता |2 अक्टूबर धीरे-धीरे करीब आ रही है और मौला जट्ट को रिलीज करने पर रोज नए चैलेंज सामने दिखाई दे रहे हैं|

जिस तरह से राज ठाकरे ने खुलेआम ऐलान किया है कि उनकी पार्टी मौला जट्ट की रिलीज पर भरपूर विरोध करती है| अब ऐसे में ज़ी स्टूडियो की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि महाराष्ट्र एक बड़ी टेरिटरी है फिल्म मेकर्स के लिए|यहां पर अगर फिल्म रिलीज नहीं होती है तो उन्हें काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है |

जाहिर है जी स्टूडियो अपना पूरा दम लगाएगा महाराष्ट्र में मौला जट्ट को रिलीज करने के लिए और वहीं पर MNS अपना दम लगाएगा कि film रिलीज ना हो महाराष्ट्र में क्योंकि यहां पर साख दाव पर लग जाएगी पॉलीटिकल पार्टी की|

The legend of Maula Jatt” पूरी दुनिया में तहलका मचा चुकी है

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म मौला जट्ट ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया है क्योंकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ से ऊपर का नजर आ रहा है और यह पहले ऐसी फिल्म होगी पाकिस्तान की जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी कमाई की है|

फिल्म ”The legend of Maula Jatt”1979 में आई film मौला जट्ट का नया वर्जन है| जिसमें fawad khan, humaima malik,mahira khan main lead में नजर आ रहे हैं| इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Bilal lashari ने|

The legend of Maula Jatt” पाकिस्तान में 2022 में रिलीज की गई थी| जबकि यह फिल्म covid से पहले ही बनकर तैयार थी लेकिन कॉपीराइट के मामले में फंसी हुई थी और जब सब कुछ क्लियर हो गया उसके बाद उसको 2022 में रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें|

पूरी दुनिया में फिल्म मौला जट्ट को रिलीज किया गया था |बस हिंदुस्तान में रिलीज नहीं किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए और हिंदुस्तान की टेरिटरी को देखते हुए इसको यहां पर भी रिलीज करने किया जा रहा है| अगर मौला जट्ट हिंदुस्तान में रिलीज होती है तो यह पाकिस्तान की फिल्म ”BOL” के बाद दूसरी फिल्म होगी जो हिंदुस्तान में रिलीज होगी|

पाकिस्तानी actors हिंदुस्तान में बड़े आराम से काम करते हुए नजर आ रहे थे और यहां काफी पसंद भी किया जा रहा था लेकिन 2016 में URI अटैक के बाद पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई पाकिस्तानी actors के ऊपर हिंदुस्तान में काम करने के लिए|

यह पाबंदी कोई ऑफिशियल पाबंदी नहीं है लेकिन हिंदुस्तानी प्रोड्यूसर डायरेक्टर यह सोचकर पाकिस्तानी एक्टर्स को अपनी फिल्मों में साइन नहीं कर रहे हैं|की कहीं  उनकी फिल्म पर कोई परेशानी ना खड़ी हो जाए |जिसका खामियाजा उन्हें नुकसान के तौर पर भूगतना पड़े |