Meenakshi sheshadri come back struggle
Meenakshi sheshadri come back struggle कर रही है /वेटरन एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री जिन्होंने 80- 90 के दशक में बहुत नाम कमाया /बहुत सुपर डुपर हिट फिल्में की अब वह वापसी करना चाह रही है फिल्म इंडस्ट्री में/
काफी भटकना पड़ रहा है मीनाक्षी शेषाद्रि को फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए/ एक वक्त था जब मीनाक्षी शेषाद्रि के पीछे प्रोड्यूसर फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर भाग करते थे और आज मीनाक्षी प्रोड्यूसर के पीछे भाग रही है /अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश कर रही है/ अच्छे लोगों के साथ जोड़ना चाह रही हैं/ अच्छा काम करना चाह रही है लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा इंडस्ट्री के अंदर/
US मुंबई आ गई है Meenakshi sheshadri और ज्यादातर वह पुणे में रहती हैं और कोशिश करने की मुंबई में उनका कोई ठिकाना बन जाए जहां से वह आराम से अपना स्ट्रगल कर सकें/ लोगों से मिल सके /काम मांग सके क्योंकि पुणे से मुंबई आना जाना पड़ता है उन्हें लोगों से मिलने के लिए/ इसलिए वह कई कई मीटिंग जब एक साथ इकट्ठा हो जाती है तब मुंबई आती है पुणे से/ जिससे वह एक ही बार में सबसे मिल सके अपने काम के लिए लेकिन उन्हें मुंबई पुणे का सफर भारी पड़ रहा है /इसलिए वह कोशिश कर रही है कि मुंबई में ही उनका कोई ठिकाना बन जाए/
मुंबई में रेंट पर कोई फ्लैट लेना चाह रही है Meenakshi sheshadri जिससे उनका मुंबई और पुणे का सफर बच सके और पूरा कंसंट्रेट कर सके अपने काम पर/
काम की तलाश में भटक रही है Meenakshi sheshadri
लगातार लोगों से मिल रही है मीनाक्षी लेकिन अभी तक उन्हें कोई ढंग का काम ऑफर नहीं हुआ है और वह जानती है कि उन्हें अभी भी 6-8 महीने और लग जाएंगे काम तलाश करने में/ इसके लिए वह बहुत सारे नामी ग्रामी कास्टिंग डायरेक्टर से मिल रही है जिससे उन्हें वह कहीं अच्छा काम दिला सके/ उसके अलावा भी उनके पास कई फ्रीलांसर कास्टिंग डायरेक्टर्स है जो उनके लिए काम ढूंढ रहे हैं/
एक दो रियलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर Meenakshi sheshadri नजर आई है लेकिन वह मानती हैं कि उससे उनका कोई भला नहीं होने वाला/ वह चाहती है कि उनको कोई दमदार रोल एक बार फिर ऑफर हो जिससे वह वापस अपने पैर इंडस्ट्री में जमा सके/
फिल्म घातक जब रिलीज हुई थी उसने हर तरफ एक हंगामा से मचा दिया था
सुपर डुपर हिट फिल्म करने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने अचानक से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और वह शादी करके US चली गई /सब बहुत हैरान थे कि इतनी जबरदस्त हिट फिल्म देने के बाद भला कोई अपने करियर के peak पर आकर कैसे अचानक से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ सकता है/ मीनाक्षी शेषाद्रि ने यही किया था उन्होंने अपने करियर के peak पर अपने करियर से मुंह मोड़ लिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गई थी/
अमेरिका जाना तो आसान था लेकिन वहां पर रहना और ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़कर एक आम इंसान की जिंदगी जीना मीनाक्षी के लिए बड़ा तकलीफदायक था क्योंकि मुंबई में वह ग्लैमर वर्ल्ड में एक बहुत बड़ा नाम थी/ जहां भी जाती थी लोग उनके पीछे भागते थे/ उनके ऑटोग्राफ लेते थे/ उनके साथ फोटो खींचते थे लेकिन इसके पूरी तरह से उलट था अमेरिका में वह कहीं भी जाती ही थी तो उनको कोई पहचानता भी नहीं था और यह उनके लिए बहुत तकलीफ से भरा हुआ लम्हा हुआ करता था/
अक्सर Meenakshi sheshadri को अपने डिसिशन पर पछतावा होता था
कोई भी होगा उसे पछतावा तो होगा कि उसने भरी थाली पर लात मार कर एक हरे भरे बाग को छोड़कर बियाबान को चुन लिया/ वक्त बितता गया meenakshi के बच्चे हुए, वह बड़े हो गए एक बेटा एक बेटी है मीनाक्षी शेषाद्री के और दोनों ही बच्चे अपनी अपनी लाइफ में US में बिजी हो चुके हैं/ पति भी अपने काम में बिजी रहते हैं/ घर पर खाली मीनाक्षी रहती है जो की अपनी उस जिंदगी से काफी बोर हो चुकी है, इसीलिए वह अमेरिका को छोड़कर वापस हिंदुस्तान अई है बॉलीवुड में एक बार फिर अपना परचम कायम करने के लिए/