Skip to content

मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत

मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत मुंबई में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए

मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत मुंबई में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए| फिल्म फेस्टिवल हमेशा ही दर्शकों को ATTRACT करते आए हैं ऐसे में मेघालय ने भी फिल्म FILM FESTIVAL की शुरुआत की है| यह फिल्म फेस्टिवल रीजनल नहीं बल्कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है जो कि पहली बार और organize किया जा रहा है मेघालय में|

Meghalaya International Film Festival के प्रेसिडेंट है कमांडर जिन्होंने जिन्होंने मेघालय इंटरनेशनल फेस्टिवल के अनाउंसमेंट का विचार मुंबई में करने की सोची| इसके पीछे उनका मानना है कि मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री है जो कि कोई दुनिया में फेमस है| इसके अलावा मुंबई मीडिया से निकली हुई बात हर तरफ फैलती है |इसी सोच के साथ कमांडर ने मुंबई में Meghalaya International Film Festival के अनाउंसमेंट का विचार किया|Meghalaya International Film Festival 14 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सिर्फ रीजनल फिल्में ही नहीं बल्कि mainstream फिल्में भी दिखाई जाएंगी|

मेघालय टूरिज्म को बढ़ावा देने की भी बात कही

कमांडर ने अपनी स्पीच में मेघालय की तस्वीर साफ करते हुए कहा कि लोगों के दिमाग में गलत तस्वीर बैठी है मेघालय की| जिसे दूर करना बहुत जरूरी है क्योंकि मेघालय बहुत खूबसूरत जगह है| यहां के लोग बहुत अच्छे हैं |यहां की hospitality जबरदस्त है| natural beauty के मामले में मेघालय का कोई जवाब नहीं है|

कमांडर ने फिल्म इंडस्ट्री को वहां पर शूटिंग करने की दावत भी दी और बताया कि मेघालय में सलमान खान की फिल्म कुर्बान की शूटिंग हो चुकी है और रॉक ऑन की भी शूटिंग शिलांग में की गई है और जिसके बाद वहां पर टूरिज्म काफी तादाद में बड़ा है |कमांडर ने मुंबई में बैठे प्रोड्यूसर्स को इनवाइट क्या है कि वह मेघालय में आकर फिल्मों की शूटिंग करें जिसके लिए वहां की सरकार उन्हें मदद करेगी|