Michael Jackson Cap Auction होगी वही Cap जिसे माइकल जैक्सन ने परफॉर्मेंस के दौरान फेंक दिया था
Michael Jackson Cap Auction होगी वही Cap जिसे माइकल जैक्सन ने परफॉर्मेंस के दौरान फेंक दिया था/भला एक Cap भी इतनी कीमती हो सकती है कौन सोच सकता है लेकिन यह कैप कोई आम कैप नहीं बल्कि माइकल जैक्सन की कैप है जो अपने परफॉर्मेंस के दौरान माइकल जैक्सन ने फेंक दी थी/
माइकल जैक्सन ने अपने डांस परफॉर्मेंस के दौरान मूनवॉक करते हुए अपनी कैप को उतार कर फेंका था स्टेज की साइड में वही कैप अब नीलाम होगी/ इसके दाम सुनकर आपको बहुत हैरानी होगी/
40 साल हो गए उस डांस परफॉर्मेंस को जब माइकल जैक्सन ने अपनी कैप उठाकर डांस के दौरान स्टेज के साइड पर फेंक दी थी/ उस वक्त किसी ने उस कैप पर ध्यान नहीं दिया कि यह कैप एक दिन बहुत महंगी बिकेगी/
पेरिस मैं होगा Auction
प्राप्त जानकारी के अनुसार माइकल जैक्सन की ब्लैक फेडोरा कैप का Auction 26 सितंबर को होटल Hotel Druout पैलेस में होगा जहां पर उस कैप की कीमत 60000 Euro से €1 लाख के बीच होगी यानी कि इंडियन करेंसी में उसकी कीमत 53 लाख से 89 लक के बीच तकरीबन होगी/
इस Auction में सिर्फ माइकल जैक्सन से जुड़ी चीजे नहीं बल्कि दूसरे भी रॉकस्टार्स की चीजे मौजूद होंगी जिसमें मार्टिन गोरे का सूट, मैडोना का गोल्ड एल्बम, ब्लूसमैन टी का गिटार भी शामिल है/
बड़ी मजेदार कहानी है माइकल जैक्सन की Cap के पीछे जो की Auction होने वाली है/ एक शख्स है एडम केली जो माइकल जैक्सन के शो में उस वक्त मौजूद था जब माइकल जैक्सन ने अपनी Cap स्टेज के साइड पर फेंकी थी/
एडम केली ने माइकल जैक्सन की वह Cap उठा ली थी और यह सोच रहे थे कि माइकल जैक्सन के स्टाफ में से कोई आएगा और उनसे यह Cap ले जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं/ कोई भी नहीं आया उनसे Cap वापस लेने के लिए और इस तरह से वह Cap एडम केली की हो गई जो की अब Auction होने जा रही है/