Skip to content

शाहरुख खान ने जान बचाई थी मीता वशिष्ठ की

शाहरुख खान ने जान बचाई थी मीता वशिष्ठ की शूटिंग के दौरान.

शाहरुख खान ने जान बचाई थी मीता वशिष्ठ की फिल्म ”दिल से” की शूटिंग के दौरान.मरते-मरते बची थी मीता वशिष्ठ अगर शाहरुख ने वक्त रहते अलर्टनेस ना दिखाई होती तो जान से हाथ धोना पड़ता मीता वशिष्ठ को.

मणि रत्नम की फिल्म ”दिल से” की शूटिंग चल रही थी हिल्स पर एक फाइट सीक्वेंस था पहाड़ों पर जहां पर मीता वशिष्ठ एके-47 जैसी भारी गन के साथ पहाड़ पर मौजूद थी, उनके कंधों पर गन टंगी थी, शाहरुख उनके आगे थे और वह पीछे थी, मणिरत्नम पहाड़ी के नीचे से शॉट ले रहे थे, तभी मणि रत्नम ने नीचे से आवाज लगाइ मीता वशिष्ठ को कि थोड़ा पीछे हटे.

मीता वशिष्ठ ने पीछे देखे बिना ही अपना कदम पीछे किया और उनका कदम हवा में आ गया, यानी की पीछे जमीन नहीं थी. पीछे सिर्फ खाई थी जो कि तकरीबन 300 फीट गहरी थी. मीता वशिष्ठ गिरती उससे पहले ही वह बताती हैं की एक हाथ आया उनके कॉलर पर और उसने आगे की तरफ खींचा उनको और वह हाथ था शाहरुख खान का.  बताती हैं कि अगर अगर शाहरुख ने शार्पनेस ना दिखाई होती या वह अलर्ट ना होते तो वह यकीनन इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद बच ना पाती.

 

शाहरुख खान काफी अलर्ट थे शूटिंग के दौरान क्योंकि शूटिंग पहाड़ों पर चल रही थी और उन्हें इस बात का अंदाजा था कि यहां पर एक कदम भी गलत उठाया तो जान का खतरा बन सकता है, वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने को एक्टर्स के लिए भी काफी ज्यादा अलर्ट थे.

घायल होने से भी बचाया था.

घायल होने से भी बचाया था शाहरुख खान ने मिता वशिष्ट को, मीता बताती हैं  फिल्म दिल से मैं उनके और शाहरुख के बीच एक 6 मिनट का फाइट  सीक्वेंस था, जिसमें शाहरुख उनको गर्दन से पकड़ कर दीवार पर ढकेलते है. जहां यह सीन पिक्चराइज्ड हो रहा था वह हुमायूं का किला था और वहां पर दीवारें काफी रफ थी, शाहरुख को अंदाजा हुआ कि जब वह मिता का गला पकड़ कर दीवार पर ढकेलेंगे तो उनके सर पर चोट आ सकती है इसलिए शाहरुख ने अपना एक हाथ पीछे मीता वशिष्ठ के सर पर लगा दिया जिससे मिता को चोट ना लगे.

ऐसा करने पर मीता वशिष्ठ ने शाहरुख से पूछा कि तुम्हारे हाथ में भी चोट आ सकती है, इस पर शाहरुख ने कहा कि वह आदि है ऐसी चोटों के.

मीता वशिष्ठ के बताए हुए यादगार किस्सों से जाहिर होता है कि शाहरुख अपने साथ काम करने वाले कोएक्टर्स का किस कदर खयाल रखते हैं यही वजह है कि शाहरुख के कोएक्टर्स बेहद प्यार और इज्जत करते हैं उनकी.