Skip to content

Model Actress Gehana Vasisth ने खरीदी BMW car

Whatsapp Image 2024 06 09 At 3.35.24 Pm

Model Actress Gehana Vasisth ने खरीदी BMW  car

Model Actress Gehana Vasisth ने खरीदी BMW car /हर किसी का बड़ा सपना होता है कि वह जिंदगी में अपना मकान खरीदे, अच्छी car खरीदें और इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं/ ऐसे ही सपना देखा था Model Actress Gehna Vashisht ने भी जोकी पैशे से मॉडल एक्ट्रेस है उन्हें अपने कई एड में देखा होगा, छोटे पर्दे पर भी उन्होंने काफी काम किया है और दूसरों की तरह Gehna Vashisht का भी एक बड़ा सपना था कि वह भी मुंबई शहर में एक शानदार car खरीदें और उनका यह सपना पूरा हुआ/

Whatsapp Image 2024 06 09 At 1.02.23 Am

Gehana Vasisth  ने मुंबई में लग्जरी car खरीदी और वह car है BMW यू तो मार्केट में बहुत सारी कार्स हैं लेकिन कुछ ऐसी car है जिनको लग्जरी car माना जाता है/ जिनको मैनेज करना हर किसी के बस की बात नहीं होती/ हर कोई उन कार्स को नहीं खरीद सकता और ऐसी ही एक car है BMW की जिसको Gehana Vasisth  ने खरीदा है/ Gehna बताती है कि उनकी इस लग्जरी car की कीमत 70 लाख है/

car खरीदने जब Gehna Vashisht बीएमडब्ल्यू के शोरूम में पहुंची तो वहां पर उनका बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया 

gehna बेहद खुश नजर आ रही थी, किसी के लिए भी यह खुशी के पल होंगे कि उसने अपनी मेहनत और अपने हौसले के दम पर मुंबई में अपनी एक जगह बनाई और अपना सपना पूरा करते हुए उन्होंने बीएमडब्ल्यू जैसी लक्जरी car खरीदी/

Gehana Vasisth  जब मुंबई आई थी तब उनके पास कुछ भी नहीं था ऑटो और बस में सफर करती थी लेकिन सपने वह हमेशा ऊंचे देखती थी/

हमेशा ही Gehana Vasisth  की यह ख्वाहिश थी कि वह एक दिन बीएमडब्ल्यू में सफर करें और वह बीएमडब्ल्यू खुद उनकी हो और  उनकी वह ख्वाहिश ऊपर वाले ने पूरी कर दी /गाना के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है जब उनके हाथ में बीएमडब्ल्यू की चाबी आई/

car खरीदने के वक्त gehna ने नारियल फोड़ कर शुभ आरंभ किया/ किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हिंदू समाज में नारियल फोड़ा जाता है और ऐसे ही कुछ किया gehna ने भी जब उनके हाथ में car की चाबी आई/

काफी सुर्खियों में रहती आई है Model Actress Gehana Vasisth 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि पब्लिसिटी कैसी भी हो वह पब्लिसिटी होती है/ नेगेटिव पॉजिटिव का यहां पर कोई सवाल नहीं आता है /Gehana Vasisth  भी काफी सुर्खियों में रहती आई हैं/ उनके साथ भी बहुत सारी कंट्रोवर्सी जुड़ी हैं/ कभी वह जेल में रही, तो कभी रियलिटी शो में उनको फाइनल करके भी निकाल दिया गया और इन सब बातों को लेकर gehna काफी सुर्खियां बटोरती आई है/

जब एक रियलिटी शो में वह जाने वाली थी जिसके लिए उन्होंने बहुत सारी शॉपिंग भी कर ली थी अपने पैसों से लेकिन लास्ट मोमेंट पर उन्हें मना कर दिया गया/ तब उन्हें बेहद बुरा लगा था और कोई भी होगा उसे बुरा लगेगा क्योंकि gehna की खून पसीने की कमाई जिससे उन्होंने बहुत सारी शॉपिंग की थी  उस reality show में जाने के लिए वह सब वेस्ट हो गई थी/ तब भी Gehana Vasisth  ने अपनी आवाज उठाई थी और देखा जाए तो बॉलीवुड में उन लोगों को जरा कम पसंद किया जाता है जो किसी गलत काम के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं/