मोहम्मद रफी की बायोपिक जल्द बनेगी,जिसको बनाएंगे शाद अली.
मशहूर लीजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म.मोहम्मद रफी की बायोपिक जल्द बनेगी और इस फिल्म को बनाने के लिए शाद अली ने हामी भर ली है सूत्रों के मुताबिक शाद अली पहले तैयार नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने मोहम्मद रफी की बायोपिक को डायरेक्ट करने के लिए हामी भर दी है.
मोहम्मद रफी की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे उनके बेटे शाहिद रफी और उनके साथ में पार्टनर्स भी होंगे, फिल्म के सारे राइट्स रफी साहब के बेटे शाहिद रफी के पास हैं और वह अपने पिता मोहम्मद रफी के ऊपर फिल्म बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं.
काफी वक्त से शाहिद रफी अपने पिता मोहम्मद रफी के ऊपर फिल्म बनाने की सोच रहे थे और इसी के चलते वह काफी वक्त से कहानी पर काम कर रहे थे.
बहुत सोच विचार में थे कि आखिर किस को अप्रोच करें फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए, कई डायरेक्टर से बात चल रही थी और सूत्रों के मुताबिक अब शाहिद रफी ने शाद अली को फाइनल कर लिया है अपने पिता की बायोपिक को डायरेक्ट करने के लिए.
रणबीर कपूर को अप्रोच किया था.
सूत्रों के मुताबिक शाहिद रफी ने रणबीर कपूर को अप्रोच करने के लिए सोचा था कि वह मोहम्मद रफी की बायोपिक में उनका किरदार निभाए. काफी सोच विचार किया रणबीर कपूर के नाम को लेकर लेकिन बाद में शाद अली ने सहमति नहीं जताई रणबीर कपूर को लेकर क्योंकि रणबीर कपूर ने ऑलरेडी संजय दत्त की बायोपिक की हुई है, जिसमें वह संजय दत्त बने थे, उस लिहाज से शाद अली ने रणबीर कपूर के नाम को खारिज कर दिया.
अब मोहम्मद रफी का किरदार कौन निभाएगा इसके ऊपर मंथन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक कई नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें विकी कौशल, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना को अप्रोच करने की बात चल रही है.
मोहम्मद रफी जोकिं अपनी आवाज के साथ अमर हैं. यूं तो उनकी जिंदगी बहुत सादगी से भरी हुई नजर आती है लेकिन प्रोफेशनल करियर में उनके उतार-चढ़ाव के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. बहुत सारे यादगार किससे हैं जिसको उनकी बायोपिक में शामिल किया जाएगा.