Monkeypox :मुंबई मैं हॉस्पिटल अलर्ट बीएमसी ने जारी किया स्टेटमेंट
Monkeypox :मुंबई मैं हॉस्पिटल अलर्ट BMC ने जारी किया स्टेटमेंट सभी अस्पतालों को की अलर्ट रहे|बीएमसी ने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई भी केस Monkeypox को लेकर मुंबई में नहीं आया है लेकिन फिर भी बीएमसी की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में सभी अस्पतालों को हिदायत दी गई है कि वह अलर्ट मोड पर रहे|
कस्तूरबा हॉस्पिटल चिंचपोकली में 28 बेड का वार्ड तैयार किया गया है जहां पर अगर कोई मंकीपॉक्स बीमारी से ग्रस्त होकर आता है तो उसे यहां पर आइसोलेट किया जाएगा|
पूरी दुनिया में तेजी के साथ Monkeypox डिजीज फैल रही है| उसी के मद्देनजर बीएमसी ने प्रिकॉशन लेते हुए अस्पतालों को होशियार कर दिया है की वह अस्पतालों में तैयारी कर ले |
बीएमसी की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी भी मरीज को मंकीपॉक्स डिजीज होने का अंदेशा होता है तो कस्तूरबा हॉस्पिटल रिफर किया जाए और उस मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे भेजा जाएगा टेस्ट करने के लिए|
कहां से आती है यह बीमारी
मंकीपॉक्स बीमारी के लक्षण जो बताए गए हैं उनमें हाथ पैरों में सूजन का आना और rashes पड़ना मुख्य लक्षण है और आज के वक्त में यह दुनिया के कई देशों में जैसे कि US,UK, PORTUGAL,SPAIN और SWEDEN जैसे देशों में अपना आतंक फैलाए हुए हैं और इनकी शुरुआत मई के महीने से हुई है|
यह बीमारी जानवरों से इंसान को होती है, उसके बाद इंसान से इंसान को| हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों का मानना है यह TRANSMISSIBLE DISEASE नहीं है जिस तरह से कोविड- है
मंकीपॉक्स वायरस बॉडी में कटी या फटी स्किन से इंटर कर सकता है या फिर आंख नाक और मुंह के जरिए भी| किसी जानवर से इंसान के अंदर यह डिजीज तब आ सकती है जब वह जानवर इंसान को काट ले या इंसान को खरोच लगा दे या फिर डायरेक्ट बॉडी फ्लूड से इंसान के अंदर प्रवेश कर सकती है|
जो संकेत बताए गए हैं मंकीपॉक्स होने के उसमें इंसान को बुखार आ सकता है, उसकी बॉडी पर RASHES पढ़ सकते हैं, सर दर्द और बैक पेन के साथ-साथ मसल पेन भी हो सकता है|
फिलहाल अथॉरिटी इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि जो लोग बाहर देशो से हिंदुस्तान आ रहे हैं उनकी सही तरीके से जांच की जा सके और जितने भी प्रिकॉशन है वह लिए जा सके|