Skip to content

Movie Tiger 3 review कितनी पास कितनी फेल

Movie Tiger 3 review कितनी पास कितनी फेल सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 

Movie Tiger 3 review कितनी पास कितनी फेल सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का सबको बड़ी बेसब्री से इंतजार था और दिवाली के मौके पर इसको रिलीज किया गया चलिए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म और इसको देखना कितना वर्थ है/

जिस तरह से एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है thril से भरी हुई थी/ ठीक उसी तरह से या कहें कि उससे भी दो हाथ आगे यह फिल्म Movie Tiger 3 नजर आ रही है/इसमें  रोमांच और भी ज्यादा नजर आ रहा है /खासतौर से इस फिल्म की कहानी जो की जासूसी है और उसके अंदर बहुत सारे टर्न और ट्विस्ट दिए हैं/

कई बार ऐसा लगता है कि अब इसके आगे क्या/ अब इसके आगे कैसे जस्टिफाई करेंगे लेकिन इस अंदाज में फिल्म को शूट किया गया है कि हर एक लम्हा जस्टिफाई होता चला जाता है/

Movie Tiger 3 review में सिनेमैटोग्राफी और डायरेक्शन दोनों ही बहुत कमाल का है/ एक्शन भी आम एक्शन से बहुत अलग है या यूं भी कहेंगे की यह फिल्म एक्शन से सराबोर है और फिल्म की जान ही एक्शन है /जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है /ऐसा एक्शन जो आपको सीट पर उछलने को मजबूर कर देगा/

इस तरह का एक्शन हॉलीवुड में चोटि की फिल्मों में नजर आता है/ ठीक वैसे ही ऑक्शन टाइगर 3 में दर्शाया गया है /एक्शन से भरपूर है फिल्म/ हर दूसरे कदम पर एक नया एक्शन देखने मिल रहा था /कोई भी एक्शन रिपीट नहीं हो रहा था और जो सिचुएशन इस फिल्म में डाली गई है वह भी ना तो फेक लग रही थी और ना ही बोरिंग लग रही थी/ सब कुछ बहुत कमाल का था/

Movie Tiger 3 review सलमान के स्वैग की बात करें

स्वैग के मामले में सलमान खान का कोई जवाब नहीं है/ पहले ही सीन से सलमान का स्वैग नजर आने लगा था/ सिटियां और तालियां बजाने वाला स्वैग सलमान का दिखाई दे रहा था /

कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की जोड़ी हमेशा हिट रही है और इस फिल्म में भी वह जोड़ी हिट साबित हुई है /कैटरीना कैफ ने बहुत जबरदस्त एक्शन किया है/ उनकी फ्लैक्सिबल बॉडी एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही थी और उन्होंने ठीक वैसे ही एक्शन किया जैसे कि उन्होंने टाइगर जिंदा है में किया था/

कैटरीना के चेहरे से लेकिन अब उम्र झांकने लगी है /कई जगह पर कैटरीना कैफ के चेहरे पर उम्र हावी नजर आ रही थी /जितनी खूबसूरत वह एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में नजर आई थी इस फिल्म में इतनी खूबसूरत नजर नहीं आई है/ वहीं सलमान खान के चेहरे पर कहीं से भी उम्र नजर नहीं आ रही थी/ हर जगह पर सलमान बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे/

शाहरुख खान की एंट्री पर तालियां और सीटियां बजना लाजमी है/ जबरदस्त अंदाज में शाहरुख खान की एंट्री दिखाई गई है /शाहरुख और सलमान खान का जो एक्शन सीक्वेंस पिक्चर्स किया गया है वह फिल्म की जान है /बहुत जबरदस्त एक्शन दोनों पर फिल्माया गया है /

जिस तरह से पठान में शाहरुख खान की मदद की थी सलमान खान ने ठीक उसी तरह से सिचुएशन क्रिएट करके सलमान खान की मदद के लिए पहुंचते हैं शाहरुख खान/ शाहरुख खान का सलमान खान की फिल्में इस तरह से होना सोने पर सुहागा से काम नहीं है दर्शकों के लिए/

इमरान हाशमी ने पूरा जस्टिस किया अपने किरदार के साथ

इमरान हाशमी और सलमान खान के बीच की जो टक्कर दिखाई गई है वह जबरदस्त है/ इमरान हाशमी कहीं से भी कम नजर नहीं आए सलमान खान के सामने /इमरान हाशमी ने जो एक्टिंग की है तारीफ काबिल है /

उस नेगेटिव किरदार के लिए जब तक फिल्म ना देखें तब तक इमरान हाशमी को सोच पाना थोड़ा मुश्किल है सलमान खान के अपोजिट लेकिन जब फिल्म देखते हैं तब पता चलता है कि इमरान हाशमी कितने जबरदस्त एक्टर हैं उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा जस्टिस किया है/

कहीं से कोई नफरत नहीं फैलाती है टाइगर 3 

जैसे कि माना जा रहा था कि टाइगर 3 में इस्लामिक नुमाइंदों को गलत छवि में दिखाया गया है/ पाकिस्तान को दुश्मन बताया गया है लेकिन फिल्म देखने पर पता चलता है कि यह फिल्म कहीं से भी कोई नफरत नहीं फैलाती है बल्कि एक भाईचारे का पैगाम देती है हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच में/

कहते हैं कि if end is good then everything is good इस फिल्म में ऐसा ही कुछ हुआ है/ उस वक्त रोंगटे खड़े हो जाते हैं और दिल खुशी में झूमता भी है रोता भी है जब पाकिस्तान की सर जमीन पर हिंदुस्तान का राष्ट्रीय गान  बजता है/ वह लम्हा दिल को बहुत छूने वाला है उस लम्हे ने सबका दिल जीत लिया/

फिल्म टाइगर 3 को देखना पूरी तरह से पैसा वसूल है इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए/ दिवाली पर एक अच्छा तोहफा दिया है सलमान खान ने अपने  चाहने वालों को/ बुलंद आवाज की तरफ से इस फिल्म को 4/5 * मिलते हैं/