Skip to content

Movie Vedaa Review सर दर्द फिल्म बनाई

Movie Vedaa Review सर दर्द फिल्म बनाई हैं/  जॉन अब्राहम शर्वरी बैग और abhishek banerjee से सजी फिल्म vedaa चलिए इस फिल्म के बारे में बात करते हैं/

जॉन अब्राहम शर्वरी बाघ और अभिषेक बनर्जी से सजी फिल्म vedaa,आखिर इस फिल्म में क्या है और कैसे फिल्म सर दर्द बन गई, सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि टाइटल सुनने के बाद ऐसा लग रहा था कि vedaa john abraham का नाम होगा लेकिन vedaa नाम sharvari wagh का है जो कि main लीड में नजर आ रही है/

सबसे पहले इस फिल्म की कहानी की बात करते हैं/ फिल्म की कहानी में वह मुद्दा उठाया गया है जो अभी भी बहुत सारे पिछड़े गांव में जिंदा है/ ऊंची जात और नीची जात का मामला इस फिल्म में उजागर किया गया है, जहां पर अभिषेक बैनर्जी बहुत सारे गांव के प्रधान है और वह ऊंची जात को बिलॉन्ग करते हैं और उनका पूरा खानदान नीची जात वालों पर उस वक्त जुल्म करता है जब वह सर उठाते हैं/

sharvari wagh नीची जात की फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं जो की प्रताड़ित की जाती हैं प्रधान के छोटे भाई के जरिए और इसी प्रताड़ना से निकलने के लिए वह बॉक्सर बनना चाहती हैं/

एक छोटी जात की लड़की कैसे बॉक्सर बन जाए इस पर प्रधान के छोटे भाई अपना तांडव दिखाते हैं और इस फैमिली के और दूसरे मेंबर को मार देते हैं/ sharvari wagh को जॉन अब्राहम save  कर लेते हैं जो कि पहले आर्मी ऑफिसर थे लेकिन वहां से सस्पेंड किए गए तो आब एक सिविलियन की जिंदगी जी रहे थे इस छोटे से गांव में/

”Movie Vedaa Review सर दर्द फिल्म बनाई” इंटरवल तक तो फिल्म ठीक-ठाक चलती है बाद में भटक जाती है

इंटरवल तक ऐसा लग रहा था की फिल्म में काफी दम है और यह फिल्म अपने सेकंड हाथ हाफ में कुछ और भी बड़ा कमाल दिखाएंगी लेकिन सेकंड हाफ में तो इतनी लंबी लंबी छोड़ दी जो हजम नहीं हो रही थी

फिल्म के सेकंड हाफ में दिखाया है कि शबरी बाग अपनी जान बचाने के लिए भागती हैं और उनके साथ जॉन अब्राहम भी होते हैं उनकी जान बचाने के लिए और फिर प्रधान के तमाम गुर्गे जो आनगिनत हैं और साथ में पूरे इलाके की पुलिस भी लग जाती है/

अब वह सब जॉन और शबरी बैग को मारने के लिए जुड़ जाते हैं लेकिन सबके एफर्ट्स खाली चले जाते हैं और जॉन अब्राहम शर्वरी बैग को राजस्थान के कोर्ट में ले जाते हैं क्योंकि कोर्ट में जाने की जिद कर रही थी शर्वरी की वही से उनको इंसाफ मिलेगा/

अब बारी आती है कोर्ट परिसर की जहां पर खुलेआम गोलियां चल रही होती हैं/ खूब गोलियां चलती हैं और वहां पर सुरक्षा देने के लिए कोई पुलिस का इंतजाम नहीं है, जो पुलिस प्रधान के साथ आई है वह भी लगी पड़ी है गोलियां चलाने में/

judges को दिखाया है कि अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं/ छुप रहे हैं और सब होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं आती है/ अंधाधुंध गोलियां बस चल रही होती है कोर्ट परिसर में/अब यह सब बातें कहां हजम होने वाली, वह भी आज के दौर में अगर यह फिल्म 80s के era में बनती तो शायद तालिया से हाल गुंज जाता लेकिन आज के दौर में भला कौन यह सब बातें बर्दाश्त करेगा/

फिल्म में एक्टिंग की बात करते हैं

एक्टिंग के नाम पर सब के सब धराशाही नजर आए/ john abraham के same एक्सप्रेशंस जो वह हमेशा देते आ रहे हैं, वैसे ही थे शर्वरी बाग कहीं से भी ढंग की एक्टिंग नहीं कर सकी/ अभिषेक बनर्जी जो की बेहतरीन एक्टर है इस फिल्म में लेकिन वह भी चूक गए/ उनकी भी एक्टिंग में कोई दम नजर नहीं आया/

बेहद खराब स्क्रीन प्ले है/ ऐसा स्क्रीन प्ले लिखा गया जिसका कोई भी पैर नहीं है/ निखिल आडवाणी ने पता नहीं क्या सोचकर यह फिल्म बनाई है/ न जाने कैसे जॉन अब्राहम ने इस कहानी को अप्रूव करके इसको प्रोड्यूस भी कर दिया और खुद काम भी कर लिया/

डायरेक्शन फिल्म का बहुत बेकार है/ फिल्म के सेकंड हाफ में डायरेक्टर अपनी दिशा भटक गया था, उसको यह नहीं समझ आ रहा था की फिल्म को कैसे end तक ले जाएं और बस कुछ भी फिल्ममाता चला जा रहा था, जो की आखिरी में एक सर दर्द बन गया था और यही सोच रहे थे कि कैसे यह फिल्म खत्म हो/

VEDAA पूरी तरह से एक फ्लॉप फिल्म है/ जिसको देखना टाइम और पैसा दोनों बर्बाद करना हुआ/ Movie Vedaa Review सर दर्द फिल्म बनाई इस फिल्म को बुलंद आवाज की टीम की तरफ से सिर्फ 1 * दिया जाता है/

1 thought on “Movie Vedaa Review सर दर्द फिल्म बनाई”

  1. Just like you’ve received this message:

    Broadcast your message to countless email inboxes from just 19 usd. We’ll send your message through countless website contact forms. Ensuring all messages land in the inbox.

    It will produce sales leads, web traffic, customers, brand awareness.

    https://bit.ly/formmesages

    Unsubscribe here if you want to stop receiving these fantastic emails: https://bit.ly/3XWKMR4
    Gewerbestrasse 66, Oberndorf, BURGENLAND, Austria, 4664

Comments are closed.