Mukesh Khanna targeted Khan’s कहा मारो इनको !हमेशा ही अपने गुस्से का इजहार करते नजर आते हैं मुकेश खन्ना अपने इंटरव्यू के दौरान और उनका गुस्सा हर किसी पर फूटता है| ऐसा लगता है कि काफी ज्यादा फ्रस्ट्रेशन उनके अंदर भरा हुआ है|
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Mukesh khanna ने Shahrukh khan , Akshay kumar , Ajay devgan इन सब पर निशाना साधा और कहा इनको मारो |
अब आप भी सोचेंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह हो गई या ऐसी क्या नाराजगी हो गई मुकेश खन्ना को जो उनका गुस्सा शाहरुख, अक्षय, अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकारों पर फूटने लगा|
आपको बता दें मुकेश खन्ना ने नाम तो किसी का भी नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारा भी खुला हुआ किया |उन्होंने इनको मारने नहीं बल्कि सरकार से भी गुजारिश की ,कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए|
हमने और अपने शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को बहुत सारे ऐड में देखा होगा और इसमें कोई शक नहीं कि यह रोल मॉडल है आज की जनरेशन के| इनको देखकर ही आज की जनरेशन अपनी दशा और दिशा तय करने लगती है| ऐसे में उनके कुछ ऐड ऐसे भी होते हैं जो कहीं से भी सही नहीं कार करार दिए जा सकते |
गुटके के ऐड में यह तीनों कलाकार नजर आ चुके हैं ”Mukesh Khanna targeted Khan’s कहा मारो इनको !”
गुटका एक ऐसी जानलेवा चीज है जिसको खाने के बाद न जाने कितने ही लोग कैंसर जैसी बीमारी में घीर जाते हैं और इसी गुटखा का ऐड करते हुए नजर आते हैं शाहरुख खान, अजय देवगन ,अक्षय कुमार और उनके इसी ऐड पर मुकेश खन्ना को जबरदस्त आपत्ति है और उन्होंने अपनी नाराजगी अपने इंटरव्यू में जताई भी|
मुकेश खन्ना ने अपने इंटरव्यू में कहां की ऐसे लोगों को मारना चाहिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए| इसके अलावा कितने ही bollywood celebrities खुलेआम सट्टेबाजी को प्रमोट कर रहे हैं जो की सरासर गलत है|
काफी गुस्से में नजर आ रहे थे मुकेश खन्ना ऐसा लग रहा था कि उन्हें देश में जो इस तरह की गलत प्रथा प्रमोट की जा रही है वह कहीं ना कहीं देश के युवाओं को भटका क रही है|
हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपना एक नया म्यूजिक एल्बम निकला है जिसमें उन्होंने खुद आवाज दी है |उनके मन में गाना गाने का विचार इसलिए आया कि उन्हें लगता है कि जब वह एक्टिंग करते हैं तो उसमें उनकी आवाज काफी दमदार होती है |तो क्यों ना गाने में भी हाथ आजमाया जाए, इसलिए उन्होंने एक नया म्यूजिक एल्बम निकला है |जिसमें उन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों की बात की है जिनका आज की जनरेशन नहीं पहचानती|
मुकेश खन्ना का मानना है कि वह कोई प्ले या किसी कहानी के तहत भी यह बात कह सकते थे लेकिन बच्चों को पोयम और गाने ज्यादा जल्दी समझ आते हैं| इसलिए उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की पहचान के लिए गाना बनाया है|mukesh khanna music album|
और खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए क्लिक बटन पर CLICK करें|
Pingback: Serial Mahabharat Draupadi character - Serial Mahabharat Draupadi
Comments are closed.