Skip to content

Mukhtar Ansari death UP में अलर्ट जारी

Whatsapp Image 2024 03 28 At 11.58.52 Pm

Mukhtar Ansari death UP में अलर्ट जारी

Mukhtar Ansari death UP में अलर्ट जारी/ पिछले 19 सालों से जेल में बंद थे मुख्तार अंसारी /अलग-अलग जेल में रखा गया था मुख्तार अंसारी को और पिछले काफी समय से बांदा जेल में मुख्तार अंसारी जेल काट रहे थे/ पिछले काफी समय से बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब चल रही थी और इसी के चलते आज यानी की 28 मार्च को मुख्तार अंसारी ने आखरी सांस ली/

Whatsapp Image 2024 03 28 At 11.58.52 Pm (1)

सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने रोजा रखा हुआ था और बैरक में वह बैठे-बैठे बेहोश हो गए थे और mukhtar ansari को ऐसी हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां बताया जाता है कि मुख्तार अंसारी को आईसीयू से CCU में शिफ्ट किया गया और नौ डॉक्टरों की टीम उनको ऑब्जर्व कर रही थी/ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक पड़ा था/

mukhtar ansari के निधन पर पूरा uttar pradesh हाई अलर्ट पर

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी पिछले 19 साल से जेल में थे और अपनी सुरक्षा को लेकर वह काफी चिंतित रहते थे इसी वजह से उन्होंने कई बार अदालत का दरवाजा भी खटखटाया/

अब मुख्तार अंसारी के निधन के बाद महुआ, गाजीपुर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है/ बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं/ डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए हैं/

बताया जा रहा है कि जब मुक्त अंसारी को अस्पताल ले जाया गया उस वक्त वह रोजे की हालत में थे और जब तबीयत बिगड़ी तो उनके हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था और ऐसे में डॉक्टर की टीम ने बहुत कोशिश की उनकी हार्ट पंपिंग भी की लेकिन डॉक्टर की टीम मुख्तार अंसारी को बचा ना सकी/

Whatsapp Image 2024 03 28 At 11.58.52 Pm (2)

मुख्तार अंसारी की डेथ पर प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए हैं और इसी के चलते लखनऊ गाजीपुर और मऊ में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं/

मऊ में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया/ वाराणसी में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है/ बांदा में भी धारा 144 लगा दी गई है और पूरा UP हाई अलर्ट पर है/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि किसी भी हाल में कोई अप्रिय घटना ना घटे/

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है

उन्होंने अपने भाई मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताया है उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके भाई मुख्तार अंसारी की हत्या की गई है/ अफजाल अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही थी इसलिए उनके भाई की हत्या की गई है/

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया बृजेश सिंह को सजा से बचाने के लिए मुख्तार को मरवाया गया/

यूपी के अलग-अलग शहरों में प्रशासन बहुत हाई अलर्ट पर नजर आ रहा है/ कानपुर में भी सड़क पर पुलिसकर्मी उतरे /शहर के आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश पर निकली हुई है/

Story :Imtiaz