Skip to content

Mushtaq khan Tinu Anand से पैसे लेने पहुंचे थे

Mushtaq khan Tinu Anand

Mushtaq khan Tinu Anand से पैसे लेने पहुंचे थे| टीनू आनंद फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे Movie Kaalia और मुश्ताक खान टीनू आनंद के पास रोल नहीं बल्कि पैसे मांगने पहुंचे थे|

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स बड़े-बड़े डायरेक्टर से इसे मिलते हैं कि उन्हें एक अच्छा सा रोल मिल जाए और उनका करियर सेट हो जाए लेकिन एक्टर मुश्ताक खान के साथ एक बड़ा ही मजेदार वाक्य जुड़ा हुआ है, कि वह डायरेक्टर Tinu Anand से जब मिले थे तो रोल नहीं बल्कि उनसे पैसे मांग रहे थे| रोल की फिक्र नहीं थी बल्कि पैसों की फिक्र थी मुस्ताक खान को|

film Welcome का किरदार
Mushtaq khan Tinu Anand से पैसे लेने पहुंचे थे

एक्टर मुश्ताक खान को सबने बहुत सारे किरदारों में देखा होगा| कभी छोटे  कभी बड़े किरदार निभाते हुए लेकिन उनका एक किरदार सभी के जहन पर छाप छोड़ चुका है और वह था film Welcome का किरदार जिसमें वह nana patekar के साथ नजर आते हैं| हाथों में स्टिक लिए हुए और अपनी आप कथा सुनाते हैं कि किस तरह से मजनू भाई ने उनका पैर तोड़ दिया|

Movie Welcome का वह किरदार मुस्ताक खान के लिए अमर हो चुका है और हर कोई उनको इस किरदार से पहचानता है अब लेकिन मुस्ताक खान कि जिस कहानी की बात हम आपसे कर रहे हैं वह है मुश्ताक खान और Tinu Anand से जुड़ी हुई|

फिल्म कालिया के सेट पर पहुंचे थे मुस्ताक खान ”Mushtaq khan Tinu Anand से पैसे लेने पहुंचे थे”

बात उस वक्त की है जब मुश्ताक खान मुंबई आए थे अपना career बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में और उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ फिल्में हुआ करती थी और थिएटर थे|

एक्टर्स के पास कोई भी दूसरा रास्ता नहीं था |जैसे कि आज की तारीख में एक्ट्रेस के लिए इतने प्लेटफार्म है कि उसको बहुत ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ता लेकिन मुशताक खान जब आए थे उस वक्त फिल्मों में काम करना एक सपना हुआ करता था|

मुश्ताक खान मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे और जिस जगह पर वह रहते थे वह एक कमरा |था जहां पर 8 पलंग पड़े थे और हर पलंग का किराया उस वक्त सवा सौ रुपए हुआ करता था| कोइ अलमारी नहीं थी बस अपनी अटैची पलंग के नीचे रखनी होती थी ताला लगाकर|

किसी को खाना चाहिए होता था तो सामने किचन था जिसमें पैसे देकर खाना बनता था| मुशताक खान उस पलंग का 4 महीने से किराया नहीं दे सके थे और उनके मकान मालिक ने यह कह दिया था कि अगर एक हफ्ते में उनको पैसे नहीं मिले तो वह उनका सामान उठाकर बाहर फेंक देंगे और उनको वह पलंग और वह कमरा खाली करना पड़ेगा, जिससे उनकी जगह पर किसी दूसरे को लाकर रख सकें|

मुस्ताक खान बेहद परेशान थे कि अब क्या करें तभी उन्हें अपने दोस्त की याद आई जो कि tinu anand  के साथ काफी करीबी रिश्ता रखता था|  मुश्ताक खान ने tinu anand  से मिलने की ज़िद की | उनका दोस्त मुशताक खान को लेकर फिल्म सिटी पहुंचा जहां पर कालिया का सेट लगा हुआ था और tinu anand से मिला या|

tinu anand ने पहली नजर में तो साफ इनकार कर दिया कि उसके पास उके पास कोई रोल नहीं है

अमिताभ बच्चन ने बताया कि मुशताक खान को

ऐसे में मुशताक खान ने tinu anand से कहा कि उन्हें रोल नहीं बल्कि पैसे चाहिए| रोल कोई सा भी हो कर लेंगे लेकिन आप पहले फिलहाल हमको पैसे दे दीजिए|

tinu anand भी हक्का-बक्का रह गए कि आखिर यह कैसा एक्टर है जो रोल की जगह पैसे मांग रहा है |फिर मुशताक खान ने अपनी पूरी कहानी टीनू आनंद के सामने रखी| टीनू आनंद ने भी दरिया दिल् दिखाई और मुस्ताक खान को कैदियों का रोल दे दिया और मुशताक खान को 9 दिन का काम मिला| जिससे उन्होंने अपने घर का किराया भी दिया और थोड़ा सा जीवन आसान भी हुआ उनका|

बाद में टीनू आनंद ने Film Kaalia में ही मुशताक खान को एक किरदार दिया करने को जिसमें उनके सामने अमिताभ बच्चन थे| अमिताभ बच्चन आज भी सुपरस्टार है, उस वक्त भी सुपरस्टार हुआ करते थे |

टीनू आनंद ने मुशताक खान से कई बार पूछा कि क्या तुम यह रोल कर सकोगे क्योंकि सामने अमिताभ बच्चन है लेकिन टीनू आनंद को नहीं पता था कि मुस्ताक खान थिएटर के आर्टिस्ट हैं और वह काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट है|

अमिताभ बच्चन जब सेट पर पहुंचे और उन्होंने जब पूछा कि उनके साथ किसका रोल है| सामने कौन है , जब अमिताभ बच्चन ने mushtaq khan को देखा तो वह mushtaq khan को देखकर पहचान गए और उनके कंधे पर हाथ रखकर कहा कि आप हैं|

आपको तो मैं पहचानता हूं यह सुनकर टीनू आनंद तो हक्का-बक्का रह गए कि यह कैसे|तब Amitabh bachchan ने बताया कि मुशताक खान को उन्होंने Jaya Bachchan के साथ थिएटर करते देखा है और इनका काम बहुत शानदार है|

इस तरह से मुशताक खान का करियर शुरू हुआ फिल्मों का वह भी डायरेक्ट से पैसे एडवांस में लेकर|

3 thoughts on “Mushtaq khan Tinu Anand से पैसे लेने पहुंचे थे”

  1. Pingback: The Sabarmati Report Trailer - The Sabarmati Report Trailer Launch

  2. Tune in for our most recent episode of the “Ask A Cop” series! S1
    Election 2024 / Why Police Shootings Persist

    In this powerful and current episode, we’re addressing two of the nation’s most pressing issues: the 2024 election and the deeply rooted, persistent problem of police shootings. Tune in as we explore the issues shaping voters’ choices this year and investigate the factors driving these unfortunate incidents.

    Is it about education, recruitment, or fundamental causes? What steps can be taken to address these problems with real solutions? We consider cultural sensitivity, the influence of officer backgrounds, and ways to enhance community relations to make our neighborhoods more secure for everyone.

    + Tune in to be part of the discussion, gain fresh insights, and delve into the challenging questions. Together, let’s aim for awareness and improvement!

    ++ Watch on YouTube: https://www.youtube.com/live/pP4NVvgf2uw?si=GuwkUG6CjG04dlI_

    In case you prefer not to get subsequent messages from us, simply reply with the message: “No Thanks”
    91 Clasper Way, California, USA, Nr12 9hw

  3. Jonathan Fischer

    Hello,

    I hope this message finds you well. I think your business needs greater visibility, and I’d be thrilled to help with that.

    We’re excited to offer a free article on Benzinga, a site with over 14 million monthly visitors. It’s a great way to build trust and visibility for your company at no cost.

    In addition, for just $279, we can get your business published on major affiliates like FOX, NBC, CBS, ABC, and more than 300 other media outlets. The visibility from this could be invaluable for your brand.

    This deal is only available for the first 10 people who reply, so if you’d like to take advantage of your free feature on Benzinga, simply reply with “”YES, I would like to be featured on Benzinga!””, and I’ll handle the rest.

    Excited about helping your brand get the recognition it deserves!

    Cheers,
    Jonathan
    PR Boost

    In case you wish to stop receiving emails from us in the future, kindly reply back here with the text: “No thanks”.

Comments are closed.