नफीसा अली को हुआ कोरोना गोवा के अस्पताल में एडमिट हुई.
एक्ट्रेस ,मॉडल, पॉलीटिशियन नफीसा अली को कोरोना हुआ और उसी के चलते नफीसा अली को गोवा के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया क्योंकि नफीसा अली का ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम था. जिसके चलते नफीसा अली को अस्पताल में एडमिट किया गया..
नफीसा अली गोवा में रहती हैं और वही उनको कोरोना हुआ.. 3 साल पहले उनको कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके चलते उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई है.. कैंसर का इलाज अभी भी जारी है और ऐसे में उनको कोविड होने से उनकी तबीयत आम इंसान के मुकाबले थोड़ी ज्यादा खराब है.. उन्होंने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में शिफ्ट होना पड़ा और डॉक्टर की देखरेख में नफीसा अली का इलाज जारी है . नफीसा का मानना है कि डॉक्टर उन्हें सोमवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज कर देंगे और वह घर पर क्वॉरेंटाइन हो जाएंगी..
नफीसा अली खुद भी जल्द से जल्द घर जाना चाहती हैं और कोरोना से जल्दी ठीक भी होना चाहती हैं क्योंकि 18 जनवरी को उनका जन्मदिन है और वह अपना जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों और घरवालों के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं.. जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए उनके अंदर एक अलग एनर्जी है जोकि कोरोना से लड़ने में सहायक हो रही है उनके लिए..
मिस इंडिया रह चुकी हैं नफीसा अली.
मिस इंडिया रह चुकी है नफीसा अली,national स्विमिंग चैंपियन भी थी अपने वक्त में.. घुड़सवारी में भी महारत हासिल है.. नफीसा अली ने मॉडलिंग करते करते उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और उन्होंने कई यादगार फिल्में की जिसमें शशि कपूर के साथ जुनून, अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साहब..धर्मेंद्र साहब यमला पगला दीवाना, लाइफ इन ए मेट्रो जैसी तमाम हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं नफीसा अली..पॉलिटिक्स से भी गहरा नाता है नफीसा अली का कांग्रेस से जुड़ी रही हमेशा.. बीच में समाजवादी पार्टी भी ज्वाइन की थी जब लखनऊ में उन्हें संजय दत्त की जगह पर इलेक्शन लड़ने का मौका मिला था लेकिन बाद में वापस कांग्रेस में शामिल हो गई..