नरगिस फाखरी फिल्म इंडस्ट्री में वापस लौटी 2017 में न्यूयॉर्क लौट गई थी.
नरगिस फाखरी फिल्म इंडस्ट्री में वापस लौटी. नरगिस 2017 में अपने घर न्यूयॉर्क वापस लौट गई थी मुंबई से और अब एक बार फिर वापस बॉलीवुड का रुख कर रही हैं.
फिलहाल नरगिस के हाथ में साउथ की फिल्म है ”हरी हरा वीरा मल्लू” जिसमें उनके अपॉजिट हैं पवन कल्याण और यह एक पीरियोडिक फिल्म है.2016-मैं नरगिस फाखरी की पांच फिल्में रिलीज हुई थी. जो कि किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात होती है कि 1 साल में पांच फिल्में उसकी रिलीज हो रही है. काफी बिजी साल था नरगिस के लिए लेकिन पांच फिल्में रिलीज होने के बाद भी नरगिस ने अपना सामान पैक किया और वापस अपने घर चली गई.
2020 में नरगिस ने वापस आने की कोशिश की लेकिन लॉकडाउन के चलते हैं वह वापस मुंबई नहीं आ सकी. सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में out of side out of mind कहा जाता है और यही वजह है कि नरगिस को अब वापस से अपनी जगह बनानी पड़ रही है इंडस्ट्री में, जो कि उनके लिए काफी मुश्किल काम साबित हो रहा है. 2017 में जब नरगिस new york वापस गई उस वक्त उनके सलाहकारों ने उनको सलाह दी थी की बहुत लंबा ब्रेक मत लेना वरना इंडस्ट्री किसी को भुलाने में देर नहीं करती.
अपने करियर के पीक पर क्यों छोड़ा था बॉलीवुड.
आमतौर पर देखा गया है एक्टर्स अपने करियर के पीक को एंजॉय करते हैं लेकिन नरगिस फाखरी के साथ ऐसा नहीं था जब नरगिस की 1 साल में 5 films रिलीज हुई उसके बाद नरगिस बॉलीवुड को छोड़कर अपने घर में new yorkचली गई थी. इसके पीछे वह वजह बताती हैं कि वह बहुत थक चुकी थी काम करते-करते. उनके पास उनके खुद के लिए टाइम नहीं था. अपनी मदर और अपने फ्रेंड्स को बहुत मिस कर रही थी जिसकी वजह से वह वापस US चली गई थी.
रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार में डेब्यू किया था नरगिस ने उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कि मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर,हाउसफुल 3 इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म किक में स्पेशल नंबर किया था जो कि सब को काफी पसंद आया था.
उदय चोपड़ा के साथ नरगिस फाखरी के affair की खूब चर्चाएं हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत लंबे वक्त तक नहीं चला और अब नरगिस के बिजनेसमैन tony beig के साथ affair के चर्चे हैं.