Naseeruddin shah anger on distributors exhibitors| काफी गुस्से में नजर आ रहे थे नसरुद्दीन शाह एक इवेंट के दौरान और इस इवेंट पर नसरुद्दीन शाह का गुस्सा सातवे आसमान पर था|
नसरुद्दीन शाह को एक अवॉर्ड फंक्शन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा किया और यहीं पर नसरुद्दीन शाह जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने खूब खरी खोटी सुनाई फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीबिटर्स को, उन्हें दरिंदा तक कह डाला|
हमेशा ही अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर रहे हैं नसरुद्दीन शाह| अपनी बातों से कभी किसी के अच्छे बन जाते हैं तो कभी किसी के बहुत बुरे बन जाते हैं क्योंकि उनकी बातों में सच्चाई होती है| जो कड़वाहट से भरी होती है |
जो लोग नसरुद्दीन शाह के बहुत करीब हैं उनके मुताबिक नसरुद्दीन शाह एक खरे इंसान है जो गलत को बर्दाश्त नहीं करते और यही वजह है कि वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं क्योंकि वह सच बोलना पसंद करते हैं और इस सच के चलते ,वह अक्सर बहुत सारी दुखती नसों को दबा देते हैं और फिर सामने से आह निकलती है|
आखिर किस बात के लिए नसरुद्दीन शाह का छलका दर्द ”Naseeruddin shah anger on distributors exhibitors”
जिस तरह से naseeruddin shah स्टेज पर बोल रहे थे उससे साफ जाहिर हो रहा था कि उन्होंने प्रैक्टिकल बहुत कुछ देखा है और सहा है उन्होंने अपनी स्पीच में film exhibitors और film distributors को दरिंदा कहा|
आखिर ऐसी क्या बात हो गई जो नसरुद्दीन शाह ने डिस्ट्रीब्यूटर एक्जीबिटर्स को दरिंदा कहा| असल में नसरुद्दीन शाह उन लेबर के लिए बात कर रहे थे जो फिल्म को बनाने में जी तोड़ मेहनत करते हैं और जिन्हें कोई रिकॉग्निशन नहीं मिलता|
एक फिल्म जब तैयार होती है तो उसको बनाने के लिए सैकड़ो लेबर लगते हैं ,जो की अपनी जान से खेलते हैं तब कहीं जाकर बड़े पर्दे पर लोग चमकते हैं, उन्ही लेबर के बारे में बात कर रहे थे नसरुद्दीन शाह|
वह बता रहे थे कि लेबर जो फिल्म को बनाने में मदद करते हैं वह पूरा-पूरा दिन पानी में खड़े रहते हैं| परआते पर खड़े होकर लाइट पकड़ते हैं |उसके अलावा उन्हें वहां पर पानी भी नहीं मिलता ना चाय मिलती है लेकिन बावजूद इसके वह दिन रात मेहनत करते रहते हैं और उनको क्या महंताना मिलता है| अगर डिस्ट्रीब्यूटर एक्जीबिटर्स के कमाई से तुलना की जाए तो ना के बराबर हिसाब किताब बैठेगा|
हीरो और हीरोइन पर भी निशाना साधा
हीरो और हीरोइन पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि यह वह लोग हैं जो छांव में बैठकर शरबत पिया करते हैं और नखरे दिखाया करते हैं लेकिन इन्हें भी कोई दर्द एहसास नहीं होता उन लेबर्स का जो इनकी film को बनाने में अपनी जान जोखीम में डालते हैं|
नसीरुद्दीन शाह की बात वायरल हो रही है |कुछ लोग अच्छा तो कुछ बुरा बोल रहे हैं लेकिन देखा जाए तो नसरुद्दीन शाह ने बिल्कुल सही कहा की फिल्म की असली मलाई डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स खाते हैं|
फिल्म जब रिलीज होती है तो डिस्ट्रीब्यूटर एक्जीबिटर्स बड़ी तादाद में प्रॉफिट शेयरिंग लेते हैं| जबकि वह अपने बढ़िया AC Room में बैठकर सिर्फ मलाई खाने आते हैं उन्हें फिल्म में काम करने वाले उन लोगों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता जो ग्राउंड वर्क करते हैं|
नसीरुद्दीन शाह का प्रोटेस्ट यही था कि यह डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स जो मलाई खाते हैं उसमें से उन गरीब मजदूरों का भी हक होता है जो उनको भी देना चाहिए|
For more news please CLICK
Pingback: Salman khan extra marital - Salman khan extra marital affair
Pingback: Talat Aziz faced problem at - Talat Aziz faced problem at Mumbai
Comments are closed.