Skip to content

National Crush Tripti Dimri

Whatsapp Image 2024 01 17 At 4.22.13 Pm (2)

National Crush Tripti Dimri Rashmika Mandanna 

National Crush Tripti Dimri Rashmika Mandanna आखिर क्राइटेरिया क्या है नेशनल क्रश बनने का/ वह कौन सी चीज हैं वह कौन सा मापदंड है जिससे तय होता है कि यह नेशनल क्रश बन चुके हैं/क्या आप जब कपड़े उतार कर बेशर्मी जिसको boldness का नाम दिया जा चुका है उसके साथ सबके सामने आएंगे तभी आपको नेशनल क्रश कहा जाएगा/
Whatsapp Image 2024 01 18 At 11.10.29 Am
पिछले दिनों एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अचानक से नेशनल क्रश बन गई/ एक सर्वे के हिसाब से उन्हें मोस्ट सर्च सेलिब्रिटीज में सबसे ऊपर पाया गया इंडिया के और इस बात से तय हुआ कि वह नेशनल क्रश बन चुकी है/हर तरफ उनके चर्चे हैं/ उनकी बातें हो रही हैं सोशल मीडिया पर उनको सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है/
रश्मिका मंदांना भी अचानक से नेशनल क्रश बन गई थी/ उनके चर्चे पहले कभी भी इतने आम नहीं हुए थे जीतने की एक तस्वीर के वायरल होने के बाद हुए/
आमतौर पर रश्मिका मंदांना ने साउथ में ही फिल्में की थी और वहां पर वह बहुत फेमस थी हिंदी बेल्ट में उनकी फिल्म पुष्पा जब लगी तो उसमें भी अल्लू अर्जुन की एक्टिंग ने सबको अपनी तरफ आकर्षित किया/
फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की थी उस फिल्म में सामंथा रुथ का एक हिट सॉन्ग था उस फिल्म में रश्मिका मंडाना ने भी एक्टिंग की थी/
अगर फिल्म पुष्पा की बात करें तो उस फिल्म में सिर्फ दो ही लोगों के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में थे एक अल्लू अर्जुन और दूसरी सामंथा रुथ /रश्मिका मंडाना का तो ऐसा कोई जिक्र भी नहीं था  कि उन्हें नेशनल क्रश कहा जाए/

नग्नता का दूसरा नाम नेशनल क्रश बन चुका है

आप जितना बोल्ड होकर बड़े पर्दे पर दिखेंगे या कुछ ऐसा करेंगे जिसमें आपकी बाल्डनेस झलक रही हो/ वैसे बोल्डनेस का दूसरा नाम नग्नता भी है जो किसी को भी नेशनल क्रश बनाने की हिम्मत रखता है/
 बात तृप्ति डिमरी की करते हैं तो उन्होंने फिल्म एनिमल करने के बाद जो शोहरत पाई है वह शोहरत तो उन्हें उन फिल्मों में भी नहीं मिली जिनमें उन्होंने लीड रोल किया था बल्कि फिल्म एनिमल में तो वह सपोर्टिंग रोल में है जिसके लिए उन्हें filmfare के लिए भी नॉमिनेट किया गया है/
Whatsapp Image 2024 01 17 At 4.22.13 Pm (1)

फिल्म एनिमल में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ ऐसे बोल्ड सीन दिए

जिनको हम यहां पर प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं/ उनकी तस्वीर नहीं दिखा सकते हैं/ सिर्फ बता सकते हैं कि उनके बोल्ड सीन या जिसे नग्न सीन भी कह सकते हैं /वह इतने फेमस हुए कि उसने तृप्ति डिमरी को रातों-रात स्टार बना दिया /नेशनल क्रश बना दिया/
तृप्ति डुमरी जैसे ही अपने कपड़े उतार कर दुनिया के सामने पहुंची बस इस बोल्डनेस ने उन्हें नेशनल क्रश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया/
ऐसे ही कुछ हुआ था रश्मिका मंडाना के साथ भी जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक जगह पर काफी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और उन्होंने जाने या अनजाने में अपने पैरों को उठाया और उनके इनरवियर camera में कैद हो गए/ इसके बाद उनकी वह तस्वीर इतनी वायरल हुई कि उन्हें भी रातों-रात नेशनल क्रश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया/
Whatsapp Image 2024 01 17 At 4.22.13 Pm
रश्मिका मंदांना को जितनी शोहरत पब्लिसिटी अपनी फिल्मों के रोल के लिए नहीं मिला उससे कई गुना पब्लिसिटी होने सिर्फ उस पोस्ट के लिए मिल गई जो उनसे जाने अनजाने में हुई थी/
  तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदांना की शोहरत देखने के बाद जिस तरह से वह नेशनल क्रश बनी उसने तो यह बात साबित कर दिया कि आप तभी नेशनल क्रश बन सकते हैं जब आप नग्नता की हद क्रॉस करें/
Story -Imtiaz

2 thoughts on “National Crush Tripti Dimri”

  1. Sinterit Lisa Pro 3D-Drucker: Einfach zu bedienen, schwer zu schlagen
    Sinterit Lisa Pro 3D-Drucker [url=s1nt3r1tl1sapro3ddruck3r.com]s1nt3r1tl1sapro3ddruck3r.com[/url].

  2. Empower Your Child with K12 Online School
    k12 online school [url=https://k12onl1n3ch00l.com/]https://k12onl1n3ch00l.com/[/url].

Comments are closed.