Skip to content

Pets के लिए नौशीन अली सरदार ने उठाया सराहनीय कदम..

pets को लेकर नौशीन अली सरदार ने उठाया सराहनीय कदम लोगों को मिलेगी बड़ी मदद अपने pets को लेकर..

Pets को लेकर नौशीन अली सरदार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है.. नौशीन ने Ekta manch आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर उस दिशा में सोचना शुरू किया है जो एक बहुत बड़ी समस्या है और इस समस्या से हर उस शख्स को गुजरना पड़ता है जिसके पास pets को लेकर नौशीन अली सरदार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है नौशीन ने आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर उस दिशा में सोचना शुरू किया है जो एक बहुत बड़ी समस्या है और इस समस्या से हर उस शख्स को गुजरना पड़ता है जिसके पास pets होते हैं..

लोगों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है जिनके पास pets होते हैं और वह pets जब दुनिया को अलविदा कह जाते हैं.. ऐसे में लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी होती है कि आखिर अपने चहेते pets को कहां क्रीमेट करें.. कोई रास्ता समझ नहीं आता और अक्सर लोग अपने चहेते pets को ना चाहते हुए भी बीएमसी के हवाले कर देते हैं.. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नौशीन ने ektamanch फाउंडेशन के साथ मिलकर रास्ता निकाला है..जब किसी का pets दुनिया को छोड़ जाए और उसे क्रीमेशन के लिए कुछ ना सूझ रहा हो तो वह ektamanch फाउंडेशन से या नौशीन अली सरदार से कांटेक्ट करके अपने pets को इज्जत के साथ क्रीमेट कर सकते हैं.. यकीननयह एक सराहनीय काम है और देखा जाए तो एक बड़ी समस्या का समाधान दिया है शादी नौशीन अली सरदार ने..

नौशीन को आज भी लोग कुसुम कह कर बुलाते हैं..

नौशीन अली सरदार को आज भी लोग कुसुम कह कर बुलाते हैं.. कुसुम, नौशीन की जिंदगी का वह हिस्सा है जो अमर हो चुका है.. नौशीन कहीं भी जाती हैं तो लोग नौशीन के नाम से कम और कुसुम के नाम से ज्यादा बुलाते हैं नौशीन को..
कुसुम सीरियल बालाजी टेलीफिल्म्स का था.. जिसमें नौशीन को मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला था और यह सीरियल कई साल तक चला और नौशीन, कुसुम बनकर सब के दिलों पर छा गई.. कुसुम के बाद नौशीन अली सरदार ने और भी कई सीरियल करें लेकिन किसी भी सीरियल में उनको इतनी कामयाबी नहीं मिली जितना कि कुसुम में मिली थी.. कुसुम के बाद नौशीन ने बालाजी टेलिफिल्म्स का कोई सीरियल नहीं किया और माना जा रहा था कि नौशीन और एकता कपूर में कहीं मनमुटाव हो गया था जिसके कारण दोनों ने एक दूसरे के साथ फिर काम नहीं किया..

2009 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था नौशीन ने three..love lies betrayal से..
नौशीन के लिए कहा जाता है कि उनके लुक्स ईरानियन है इसकी वजह है कि नौशीन की मदर ईरानियन है उनके फादर पंजाबी थे..नौशीन ने कई म्यूजिक वीडियोस भी किए, रियलिटी शोज भी किए,shows की जज भी बनी लेकिन कहीं भी नौशीन जाती तो उन्हें लोग कुसुम
की पहचान से ही पहचानते..