Nawazuddin siddiqui wife aaliya ने प्रण किया था
Nawazuddin siddiqui wife aaliya ने प्रण किया था कि वह कभी नवाज का चेहरा भी नहीं देखेंगी/ काफी आरसे के बाद ही सही लेकिन एक बार फिर नवाज उद्दीन सिद्दीकी फैमिली लाइफ वापस लौटे हैं/ बेहद खुशी की बात है नवाज के लिए क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फैमिली लाइफ पूरी तरह से तीतर बीतर थी /
वह कहीं थे बच्चे कहीं थे बीवी कहीं थी बहुत कोशिश करने के बाद भी बच्चे नवाज के साथ नहीं रह पा रहे थे /पत्नी आलिया भी नवाज से दूर रहती थी सब कुछ उल्टा पुल्टा चल रहा था नवाज की जिंदगी में लेकिन एक बार फिर नवाज की खुशियां लौटी है उनकी जिंदगी में उनके दोनों बच्चे और पत्नी आलिया एक बार फिर नवाज के साथ हैं/
बताया जाता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी अब बड़ी हो चुकी है उसी की जिद पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी आलिया जिससे वह काफी दूर रहते थे उनको वापस से अपना लिया है/
नवाज का चेहरा भी नहीं देखना चाहती थी आलिया
आलिया जिन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तकरीबन 20 साल पहले शादी की थी और दोनों के दो बच्चे भी एक बेटा एक बेटी लेकिन आलिया नवाज से अलग हो गई थी और उनका यह कहना था कि वह नवाज का चेहरा भी नहीं देखना चाहती है इस कदर नाराज चल रही थी आलिया नावाज से/
आलिया का कहना था कि उनके रिश्तों को बर्बाद करने के लिए नवाजुद्दीन के घर वाले काफी हद तक जिम्मेदार हैं /उनके मुताबिक नवाज के घर वालों ने हीं उनके नवाज के बीच कड़वाहट बोई थी जिसकी वजह से दोनों अपनी अपनी जिंदगी में अलग चले गए थे/
तकरीबन 2 साल पहले तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आलिया का अफेयर किसी और शख्स के साथ चल रहा था और वह उस शख्स के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती थी यानी कि वह उस शख्स से शादी करना चाहती थी लेकिन इस बीच नवाज से डाइवोर्स नहीं हुआ था और उसी का वह इंतजार कर रही थी /
वह अपने रिश्ते में बेहद खुश थी उनका यह मानना था कि कोई तो उनके पास है जिसके पास वह अपनी खुशियां अपना दुख बांट सकती हैं और फिर इसके अलावा भी हर इंसान की एक फिजिकल नीड भी होती है उसको भी पूरा करना जरूरी होता है/
बच्चों के आगे हर कोई झुक जाता है और ऐसा ही कुछ देखने मिला नवाजुद्दीन और आलिया के रिश्ते में भी जहां पर बच्चों के आगे दोनों ने सरेंडर कर दिया और बच्चों के खातिर ही दोनों एक ही छत के नीचे वापस आ गए/