Skip to content

Nawazuddin siddiqui का Manoj पर जहरीला तंज

Nawazuddin siddiqui का Manoj पर जहरीला तंज,मनोज बाजपेई के ऊपर बड़ा तंज कसते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह फिल्मों में काम मांगने के लिए किसी के पास नहीं जाएंगे/ फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से सितारों के बीच जंग छिड़ी रहती है नंबर वन की, इस तरह से एक्टर्स के बीच भी एक जंग छिड़ी रहती है नंबर वन बने रहने की/

एक्टर्स के बीच की जंग पहले कभी इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी में छिड़ी रहती थी और अब इरफान खान के जाने के बाद वह जंग मनोज बाजपेई के साथ नजर आती है नवाज की/

इसमें कोई शक नहीं की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेई दोनों ही बेहतरीन एक्टर है लेकिन इन्हें स्टार नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह दोनों अपने दम पर बॉक्स ऑफिस पर भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकते इन्हें बड़े चेहरों की जरूरत होती है बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जमा करने के लिए/

Nawazuddin siddiqui ने Manoj bajpayee पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा

मनोज बाजपेई ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह रोज सुबह उठकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को फोन करते हैं और अपने लिए काम मांगते हैं/ इसमें उन्हें कोई भी शर्म नजर नहीं आती क्योंकि काम मांगना उनका अधिकार है और इस अधिकार को वह खोना नहीं चाहते/

मनोज बाजपेई कहते हैं कि उन्हें खुद सामने से फोन करके काम मांगने में कोई बुराई नजर नहीं आती और वह ऐसा इसलिए करते हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में काम करते रहना है/ वहीं इसी बात पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए बिना नाम  लिए ही मनोज बाजपेई पर निशाना साधा/

अपने इंटरव्यू के दौरान Nawazuddin का Manoj पर जहरीला तंज देखने मिला,Nawazuddin siddiqui ने कहा कि किसी को भी फोन उठाकर काम नहीं मांग सकते उनकी गैरत इसकी इजाजत नहीं देती कि वह फोन उठाकर काम मांगे/

आगे नवाज ने कहा कि चाहे वह कितना भी घर पर खाली बैठ जाए लेकिन वह किसी के सामने काम की भीख नहीं मांग सकते/ काम अगर नहीं भी होगा तो वह कुछ और काम कर लेंगे लेकिन किसी को फोन नहीं करेंगे कि मुझे काम दो/

मजदूरी कर लेंगे, अपने घर का सामान बेच देंगे, कपड़े बेच देंगे, जूते बेच देंगे लेकिन किसी से काम नहीं मांगेंगे/ नवाज का यह बयान सीधे पलटवार करता है मनोज बाजपेई के उस बयान पर जिसमें मनोज बाजपेई कहते हैं कि वह रोज सुबह उठकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फोन करते हैं काम मांगने के लिए/

अब इसमें कौन सही है कौन गलत यह तो कहना बड़ा मुश्किल है लेकिन यह बात जाहिर होती है कि बॉलीवुड में छुपी हुई रंजिशे बहुत है और वक्त वक्त पर बाहर आया करती है