Skip to content

नवाजुद्दीन अच्छे पति नहीं थे

नवाजुद्दीन अच्छे पति नहीं थे उनकी पत्नी ने बताया

नवाजुद्दीन अच्छे पति नहीं थे उनकी पत्नी ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक अच्छे पिता तो हैं लेकिन कभी भी अच्छे पति नहीं थे 

आलिया सिद्दीकी जोकि अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी है/ अभी इनका कोर्ट से डाइवोर्स नहीं हुआ है और जब तक डाइवोर्स नहीं होता आलिया अपने नाम के आगे सिद्दीकी लगाए हुए हैं लेकिन उनका मानना है कि जिस दिन उनका कोर्ट से सेटलमेंट हो गया उस दिन के बाद से वह सिद्दीकी नाम हटा देंगीलेकिन आलिया नाम कभी भी नहीं हटाएगी/

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चे दुबई में पढ़ रहे हैं और वही रहते हैं /आलिया भी अपने बच्चों के पास रहती हैं और उन्हें अच्छा लगता है जब नवाजुद्दीन अपने बच्चों को टाइम देते हैं/ उनको स्कूल लेकर जाते हैं /स्कूल लेने जाते हैं और बेहद ख्याल रखते हैं/ इस बात पर आलिया कहती हैं कि नवाज एक अच्छे पति नहीं बन सके लेकिन अच्छे पिता जरूर हैं/

अभी भी नवाज से प्यार करती हूं और करती रहूंगी

अपने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने इस बात का खुलासा किया कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अभी भी बहुत प्यार करती हैं /उनका मानना है कि इंसान जिससे प्यार करता है उससे कभी नफरत नहीं कर सकता और उन्होंने नवाज से प्यार किया था जिसको वह कभी नहीं भुला सकती/ उनके हिसाब से उनके प्यार के बीच में नवाज के घर वाले रोड़ा बनकर सामने आए और उन्हीं की वजह से उनके और नवाज उद्दीन सिद्दीकी के बीच दूरियां पैदा हुई/

आलिया सिद्दीकी की जिंदगी में कोई शख्स आ गया है लेकिन उसके साथ शादी नहीं करेंगे वह  क्योंकि वह अपने बच्चों को दूसरा बाप नहीं देना चाहते हैं लेकिन दूसरी तरफ उनका मानना है कि एक औरत होने के नाते उनको और भी चीजों की जरूरत होती है जिसके लिए उन्हें अपनी जिंदगी में किसी मेल का होना बहुत जरूरी है जो उन्हें सहारा दे सके हर मोड़ पर/

घर के अंदर पूजा भट्ट ने बहुत जलील किया

ओटीटी बिग बॉस से जल्दही इविक्शन हो गया आलिया का

ओटीटी पर आ रहे बिग बॉस सलमान खान होस्ट कर रहे हैं /उसी में  आलिया सिद्दीकी भी कंटेस्टेंट थी लेकिन बहुत ही जल्द उनका घर से इविक्शन हो गया/

आलिया सिद्दीकी कहना है कि उन्हें घर के अंदर पूजा भट्ट ने बहुत जलील किया और ऐसा उन्होंने सोचा नहीं था की पूजा भट्ट उन्हें इस तरह से सबके सामने छोटी सी बात पर इतना जलील करेंगे/ वहीं दूसरी तरफ सलमान खान से भी बहुत ज्यादा खुश नजर नहीं आई उन्होंने बताया कि सलमान खान ने जो भी कुछ उनके बारे में कहा उन्हें पसंद नहीं आया क्योंकि पर्सनल बात को लेकर उन्हें ऐसा लगा कि सलमान खान सिर्फ उन्हें ही टारगेट कर रहे हैं/

बिग बॉस में ज्यादातर वही कंटेस्टेंट जाते हैं जिनका कंट्रोवर्सी से कोई नाता रहा हो और आलिया सिद्दीकी भी इसी वजह से बिग बॉस का हिस्सा बनी क्योंकि उनके और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कंट्रोवर्सी ने बहुत तूल पकड़ा था और इस बात को मानती हैं कि उनकी तो कोई पहचान नहीं थी /उनकी बस पहचान यही थी कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी है या थी जो भी है लेकिन उनका मानना है कि इसी वजह से उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली थी/ यानी कि यहां भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही उनके काम आए/