सावधान हो जाइए एक और नया Cyber Crime का तरीका सामने आया है जिसको सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे/
हर रोज न जाने कितने ही Cyber Crime से जुड़े मामले सामने आया करते हैं/ नए-नए हथकंडे अपनाते हैं Cyber Crime से जुड़े लोग/
एक और नया हथकंडा सामने आया है इन जाल साजों का, जिसमें आपको डराया धमकाया जाएगा फोन पर/
धमकी भी कोई इंसान की तरफ से नहीं बल्कि कोर्ट की दी जा रही है/ इस नए Cyber Crime में मामला सामने आया है जहां पर जिला जज की तरफ से फोन पर मैसेज आता है कि आपके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है/
साथ ही एक लिंक भी आता है उस लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जाता है और साथ ही यह कहा जाता है कि कोर्ट द्वारा भेजे गए summon को इस लिंक के साथ डाउनलोड कर लें/
जैसे ही आप उस लिंक को क्लिक करते हैं आपका एक क्लिक आपके लिए तबाही लेकर आता है/
आपके मोबाइल का सारा डाटा अपराधियों तक पहुंच जाता है और वह अपराधी इतनी तेज है कि पलक झपकते ही आपके अकाउंट का सारा पैसा निकाल लेते हैं और यहां तक की अब आपका फोन पर जो ओटीपी आते हैं वह भी अब उनके पास चले जाते हैं/
इस तरह से यह नया Cyber Crime का खेल चल रहा है, जिसमें कोर्ट का नाम लेकर डराया धमकाया जा रहा है और लोग डर के मारे उस हर चीज को कर जाते हैं जो उनसे करने के लिए कहा जाता है और यहीं पर वह अपना सब कुछ हार जाते हैं/
मुंबई के सीनियर सिटीजन हुए शिकार Cyber Crime के
2 करोड़ की चीटिंग का मामला सामने आया है वह भी सीनियर सिटीजन से जहां पर ठीक उसी तरह से वारदात की गई जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है/
मुंबई के 76 साल के सीनियर सिटीजन बिजनेसमैन को एक फोन आता है/ फोन करने वाला आदमी अपने को सीबीआई का ऑफिसर बताता है जो की फ्रॉड होता है/
सीनियर सिटीजन से वह कहता है कि जिस सिम कार्ड से फ्रॉड हुआ है, वह आपके आधार कार्ड से लिंक है और आपके बैंक अकाउंट से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है/ जो की जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के केस से जुड़ता है/
सीनियर सिटीजन इस बात पर घबरा जाते हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आता /जैसे कि आमतौर पर होता है कि अगर कोई ऐसा फोन कॉल आ जाए तो इंसान घबरा जाता है/ वही इन सीनियर सिटीजन के साथ भी हुआ/
अपने को सीबीआई ऑफिसर बताने वाला फ्रोडस्टर, सीनियर सिटीजन से कहता है कि वह अपना बैंक में जितना भी पैसा है उसको दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करें, जो अकाउंट नंबर हम उनको दे रहे हैं
बिना कुछ सोचे समझे उस सीनियर बिजनेसमैन ने अपने 2.9 करोड रुपए उस शख्स के बताए हुए अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं और काफी देर के बाद उन्हें समझ आता है कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है/
इसके बाद वह अपनी कंप्लेंट साइबर पुलिस में करते हैं जहां पर उनकी FIR दर्ज कर ली गई है/
बहुत ही प्लान के साथ क्रिमिनल्स ने सीनियर सिटीजन के साथ फ्रॉड किया
सीनियर सिटीजन जो की बिजनेसमैन है उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास एक व्हाट्सएप कॉल आता है अप्रैल में और वह अपने को संदीप राव मुंबई की क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताता है और उसके बाद वह कहता है कि उनके अकाउंट से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है जो कि नरेश गोयल के केस से जुड़ता है/
सिर्फ यही नहीं बल्कि उस अपराधी ने सुप्रीम कोर्ट के फेक ऑर्डर भी बिजनेसमैन को भेजें और साथ ही यह भी कहा कि इस केस के बारे में किसी से जिक्र ना करें क्योंकि यह मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है/
इस तरह से इन अपराधियों ने एक सीधे-साधे सीनियर सिटीजन बिजनेसमैन को अपने जाल में फंसा लिया और उनसे करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर लिया/
जो भी रीडर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वह खुद भी ध्यान रखें और इस आर्टिकल को अपने करीबी लोगों को भेजें जिससे उनके करीबी लोग भी इस तरह के साइबर क्राइम से अपने को बचा सके/
ZMinjzLRWbq
hnjsqHgxcWXbozB
Comments are closed.