Skip to content

छोटी सरदारनी सीरियल निमृत छोड़ेंगी

छोटी सरदारनी सीरियल निमृत कौर अहलूवालिया छोड़ेगी .

छोटी सरदारनी सीरियल जल्द छोड़ेगी निमृत कौर अहलूवालिया क्योंकि उनकी हेल्थ उनका साथ नहीं दे रही.

निमृत कौर अहलूवालिया जो कि मेन लीड में नजर आ रही हैं ”छोटी सरदारनी सीरियल” में, अब वह आगे का सफर नहीं तय कर सकेंगे छोटी सरदारनी का, जल्द ही छोड़ेंगे सीरियल.

सीरियल छोड़ने की वजह उनकी हेल्थ बताई जा रही है, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. कुछ वक्त के लिए काम से थोड़ा दूर रहने और शांत वातावरण में रहने की सलाह दी गई है निमृत को.

पिछले साल मार्च में निमृत कौर अहलूवालिया को ”छोटी सरदारनी” छोड़ना पड़ा था अपने हेल्थ इश्यू के लिए रिपोर्ट के मुताबिक निमृत क्रॉनिक फॉटिग और बर्नआउट से जूझ रही थी जिसकी वजह से वह concentrate नहीं कर पा रही थी एक्टिंग में, यही वजह थी कि उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया था और तकरीबन 1 महीने के बाद वापस सेट पर लौटी थी.

बदल जाएगी लीड जोड़ी.

छोटी सरदारनी में लीड जोड़ी जल्द बदल दी जाएगी निमृत कौर अहलूवालिया और माहिर पांढी की जगह नए चेहरे जल्दी इंट्रोड्यूस किए जाएंगे सीरियल के अंदर. नए चेहरे की तलाश जोर-शोर से जारी है और माना जा रहा है की अमनदीप सिद्धू जिन्होंने ”तेरी मेरी एक जिंद्री” में मेन लीड किया था उनको और सलमान शेख को नए लीडर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

निमृत कौर को लेकर काफी समय से कोशिश चल रही है कि वह अपने character को continue करें लेकिन उनकी हेल्थ को देखते हुए अब पॉसिबल होता नजर नहीं आ रहा कि उनके साथ आगे काम जारी रखा जाए और सभी इस बात के लिए फिक्र मंद है कि काम से पहले उनकी हेल्थ आती है. उनकी हेल्थ सही रहे इस पर सभी का ध्यान है. इसी वजह से निमृत कौर और मिहिर की जोड़ी को रिप्लेस किया जा रहा है नए चेहरे के साथ.

नई जोड़ी नए character के साथ आएगी और धीरे-धीरे निमृत और मिहिर की जोड़ी को फेड आउट कर दिया जाएगा.