Skip to content

Nitesh Pandey पांडे का निधन

Nitesh Pandey पांडे का निधन हार्ट अटैक पड़ने से गई जान

Nitesh Pandey पांडे का निधन हार्ट अटैक पड़ने से गई जान मात्र 51 साल की उम्र में दुनिया से कहा अलविदा/अपनी बेहतरीन अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंट से सभी के दिलों पर राज करने वाले Nitesh Pandey 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए /हार्ट अटैक से उनकी जान गई /बताते हैं कि उन्हें काफी Massive हार्ट अटैक आया था जिसके चलते उनका निधन हो गया/

सीरियल अनुपमा में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया वैसे तो बहुत सारे सीरियल किए हैं/ बहुत सारे ऐड और फिल्मों में भी नजर आए हैं /शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म ओम शांति ओम में भी Nitesh काफी दमदार किरदार निभाते नजर आए थे/

Nitesh Pandey को आपने बहुत सारे हिट सीरियल में देखा होगा जिसमें प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा इसमें भी उनका किरदार बहुत लाजवाब था/

सिद्धार्थ नागर ने कंफर्म किया इस दुखद खबर है

सिद्धार्थ नागर नितेश के ब्रदर इन लॉ और प्रोड्यूसर हैं उन्होंने नितेश के निधन की खबर को कंफर्म किया उन्होंने बताया कि नितेश का निधन इगतपुरी में हुआ और वह उनके शव को लेने के लिए इगतपुरी जा रहे हैं और दोपहर तक वापस आ जाएंगे मुंबई/ उनकी बहन अर्पिता पांडे बुरा हाल है बहुत शौक लगा है उन्हें अपने भाई के निधन कासिद्धार्थ ने बताया की नितेश के हार्ट अटैक से हुई मौत का सभी को बेहद सदमा है क्योंकि नितेश बहुत हंसमुख इंसान थे और उन्हें कभी भी हार्ट से जुड़ी कोई प्रॉब्लम नहीं थी अचानक से उन्हें इतना बड़ा Massive  हार्ट अटैक पड़ा जिसने उनकी जान ले ली/