Skip to content

निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज रमजान में खुलेंगे

निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकाज रमजान में खुलेंगे दिल्ली हाईकोर्ट ने दी इजाजत.

निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज रमजान में खोलने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी है. पूरे रमजान यानी कि 1 महीने तक निजामुद्दीन में मौजूद तबलीग जमात के मरकज को खोलने की इजाजत मिल गई है दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से.

रमजान का महीना शुरू हो रहा है माना जा रहा है कि रविवार को हिंदुस्तान में पहला रोजा रखा जाएगा.चांद के मुताबिक रोजे की शुरुआत तय की जाती है. उस लिहाज से शनिवार को अगर चांद दिखता है तो रविवार को पहला रोजा होगा.

इस्लाम में रमजान की बहुत अहमियत है. इबादत का महीना कहा जाता है. इस महीने मुसलमानों पर अल्लाह की खास रहमते बरसती है. इस पूरे महीने मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं, नमाज पढ़ते हैं, रोजे रखते हैं, तराबी पढ़ते हैं.

निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकाज की तरफ से  दिल्ली हाई कोर्ट से इजाजत मांगी गई थी, कि रमजान में मरकज को खोलने की इजाजत दी जाए. दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए निजामुद्दीन मरकज को रमजान में खोलने की इजाजत दे दी है. साथ ही यह हिदायत भी दी है कमेटी को कि वो मरकज के एंट्री और एग्जिट के साथ-साथ (stairs)जीने पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं. साथ ही साथ विदेशियों की एंट्री प्रतिबंधित का बोर्ड मरकज के दरवाजे के बाहर लगाएं यानी कि निजामुद्दीन मरकज में रमजान में विदेशी नागरिक आकर इबादत नहीं कर सकते यह भी कोरोना प्रोटोकॉल्स की शर्तों में आता है.

शब’ए’ बरात में भी दी थी इजाजत.

दिल्ली हाईकोर्ट ने शब ए बारात में भी निजामुद्दीन तबलीगी जमात के मरकज को खोलने की इजाजत दी थी इबादत के लिए. जोकि सिर्फ शब ए बारात, तक ही सीमित थी लेकिन अब एक बार फिर मरकज को और उसके सारे floors को खोलने की उन पर इबादत करने की इजाजत मिली है.

कोरोना जब शुरू हुआ था उस वक्त यहां मरकज में विदेशी जमात आई हुई थी जिसके बाद न्यूज़ चैनल्स में खबर चलाई गई थी की विदेशी जमात की वजह से करोना ज्यादा फैला है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर मरकाज को बंद कर दिया गया था लेकिन आब जिस तरह से कोरोना केसेस में कमी आ रही है और जिंदगी एक बार फिर वापस पटरी पर लौट रही है ,उस लिहाज से ऐसा लगता है कि आने वाले वक्त में जल्दी सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा.