Skip to content

ऊर्फी जावेद का दर्द छलका कोई नहीं देता काम

ऊर्फी जावेद का दर्द छलका कोई नहीं देता काम कोशिश करने पर भी ना काम है

ऊर्फी जावेद का दर्द छलका कोई नहीं देता काम लाख कोशिश करने पर भी ना काम है अपने टैलेंट को दिखाने के लिए|

फिल्म इंडस्ट्री में फैशन के नाम पर कुछ भी चल जाता है जिसको देखने के बाद आम इंसान के समझ के परे हो जाता है कि आखिर यह कैसा फैशन है लेकिन सेलिब्रिटी अपने स्टाइलिस्ट के हाथों मजबूर होते हैं जो उन्हें पहनाया जाता है उन्हें पहनना पड़ता है|

रणवीर सिंह का फैशन हमेशा चर्चाओं में रहता है |आमतौर पर कोई भी इंसान ऐसे कपड़े नहीं पहन सकता है जैसे कि रणवीर सिंह अपनी आम जिंदगी में पहनते हैं|

 फीमेल्स में उर्फी जावेद भी अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं |

जब भी वह कैमरे के सामने आती हैं तो कुछ नहीं बल्कि बहुत अलग पहन कर आती हैं| ऐसा फैशन जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता| ऐसा फैशन करके उर्फी जावेद कैमरे पर नजर आती हैं|

हर तरफ उर्फी जावेद के फैशन के चर्चे होते रहते हैं| अब तो देश और विदेश में भी और URFI के फैशन के चर्चे आम होने लगे हैं| बाहर के डिजाइनर्स भी  urfi javed के फैशन को सराहाने लगे हैं|

जिस तरह का फैशन urfi javed करती हैं वैसा फैशन करना यह सोचना भी हर एक के बस की बात नहीं है| कभी तो वह अपने ही फोटो की कटिंग पहनकर ड्रेस बना लेती हैं| कभी टाट के बोरे की ड्रेस पहन लेती हैं|

खास बात यह है कि हर ड्रेस बेहद रिवीलिंग होती है| बालिश में गिनी जा सकती है| सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत फॉलो करते हैं urfi javed को और उनकी हर ड्रेस पर ढेरों कमेंट आते हैं|

हाल ही में उर्फी जावेद ने कहां कि अगर बिना ड्रेस के सामने आऊं तो उनके इस तरह के कहने पर ढेरों मैसेजेस सोशल मीडिया पर आने लगे उनके फॉलोअर्स के जिसमें ज्यादातर लोगों ने लिखा हम इंतजार करेंगे

सुर्ख़ियों में रहने के बावजूद काम नहीं मिलता

urfi javed  को  सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि विदेशों में भी अब लोग पहचानने लगे हैं| नाम से जानने लगे हैं| फिल्मी हस्तियों में उनके नाम को लेकर चर्चे होते हैं| बड़े-बड़े शो में उनके फैशन को लेकर बातें होती हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोई काम नहीं देता इस बात को लेकर उर्फी को बेहद अफसोस है

बात सिर्फ काम तक ही नहीं सीमित है बल्कि इस बात का भी उन्हें मलाल रहता है कि उन्हें कोई पार्टीज में भी नहीं बुलाता| इस बात को लेकर भी वह काफी दुखी रहती हैं कि  फिल्मों में और ना ही टीवी सीरियल में उन्हें कोई काम दे रहा है और बॉलीवुड में इतनी पार्टीज होती है वहां भी उनको कोई नहीं बुलाता|

वैसे देखा जाए तो उर्फी जावेद सही कहती हैं कि उन्हें ना तो कोई पार्टी में बुलाता है और ना ही उन्हें कोई काम दे रहा है| बस उनके ऊपर एक टैग लगता जा रहा है अतरंगी फैशन का |जिसकी चर्चा तो बहुत होती है लेकिन कोई इसको कंसीडर नहीं करता|

फिल्मों में या टीवी सीरियल में रोल पाने के लिए बेताब हैं ऊर्फी जावेद वह चाहती हैं कि उन्हें एक बार मौका मिले अपना टैलेंट दिखाने का तो वह हर तरफ छा जाएंगी|

बिग बॉस में या और भी दूसरे रियल्टी शो में जाने की बहुत ख्वाहिश मंद है उर्फी |वह जानती हैं कि सोशल मीडिया पर जितना फेमस होंगे उतनी आसानी से रियलिटी शो में एंट्री मिल जाएगी यही वजह है कि हमेशा ही कुछ इतना रिवीलिंग फैशन करती हैं कि लोगों की नजरें बार-बार urfi पर चली जाती हैं|