Skip to content

जवान से टक्कर लेने कोई नहीं उतर रहा मैदान में

जवान से टक्कर लेने कोई नहीं उतर रहा मैदान में हर किसी ने मैदान खाली छोड़ दिया है/

जवान से टक्कर लेने कोई नहीं उतर रहा मैदान में हर किसी ने मैदान खाली छोड़ दिया है जवान के लिए /सब जानते हैं कि जवान से टकराने के बाद कहीं के नहीं रहेंगे/ इसलिए कोई नहीं उतर रहा जवान के सामने/

9 सितंबर को जवान बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी और उसकी आंधी को देखते हुए कोई भी हिम्मत नहीं कर रहा जवान की आंधी के सामने खड़े होने की /किसी ने नाम भी नहीं दिया है अपनी फिल्म को जवान के सामने उतारने का/

दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है जवान का और लोगों में जवान की क्रेजीनेस को देखते हुए कोई भी एक्टर या फिर प्रोड्यूसर हिम्मत नहीं जुटा रहा कि वह जवान के सामने अपनी फिल्म लेकर आ जाए /

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान की रिलीज के 2 हफ्ते बाद तक कोई भी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतर रही/ यानी कि जवान जब रिलीज होगी उसके बाद उसको 2 हफ्ते पूरे क्लियर मिलेंगे बॉक्स ऑफिस के अपना रंग जमाने के लिए/

पठान के साथ भी ऐसा ही हुआ था

शाहरुख खान की फिल्म पठान जब जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई उसके बाद 2 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी/ सभी जानते थे कि पठान के सामने उतरना किसी खुदकुशी से कम कर नहीं होगा/ ठीक उसी तरह से जवान के सामने भी उतरना किसी खुदकुशी से कम नहीं होगा/

शाहरुख की आंधी ऐसी चल रही है जिसे रोक पाना नामुमकिन लग रहा है क्योंकि जवान का जो ट्रेलर आउट हुआ और जो धीरे-धीरे जवान की परतें खुल रही हैं उसने हर तरफ शाहरुख के किंग होने के झंडे और मजबूत कर दिए हैं/

जवान सितंबर में रिलीज होगी और ठीक उससे पहले अगस्त में सनी देओल की फिल्म गदर टू और अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड टू रिलीज होंगी और दोनों ही आपस में बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं/

यानी कि इन दोनों में इस बात की होड़ लगी है कौन किससे ज्यादा  वजनदार है /तभी दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है और यकीनन इस तरह से दोनों जब बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे तो दोनों को ही बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा/

और देखा जाए तो दोनों ही फिल्में आपस में तो टकरा सकती हैं लेकिन दोनों में से किसी की हिम्मत नहीं हो रही कि वह शाहरुख खान से टकरा जाए/अपनी डेट आगे बढ़ाकर शाहरुख की जवान से भिड़ सके/

तो जब शाहरुख खान की फिल्म जवान 9 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी तो अकेले ही खुला खेल फर्रुखाबादी खेलेगी/