Salman khan को डिस्ट्रॉय सिर्फ एक ही शख्स कर सकता है ऐसा मानना है उनके पिता सलीम खान का
Salman khan को डिस्ट्रॉय सिर्फ एक ही शख्स कर सकता है ऐसा मानना है उनके पिता सलीम खान का/आज जिस मुकाम पर सलमान खान पहुंचे हैं और बैठे हैं उनको वहां से हिला पाना नामुमकिन है क्यों की Salman khan की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है इसका अंदाजा तो शायद सलमान को भी नहीं रहा होगा कभी लेकिन जब वह वर्ल्ड टूर करते हैं तब उनको देखने के लिए जो पब्लिक बेचैन होती है उतावली होती है उससे पता चलता है कि Salman khan का मुकाम इस वक्त दुनिया में कितनी ऊंचाई पर है/
सलमान खान के पिता सलीम खान का मानना है कि सलमान खान को सिर्फ एक ही शख्स है जो डिस्ट्रॉय कर सकता है आखिर वह कौन शख्स हो सकता है जिससे सलीम खान को खतरा है कि वह उनके बेटे को डिस्ट्रॉय कर सकता है /उनके कैरियर को डिस्ट्रॉय कर सकता है/
अब आपके दिमाग में भी बहुत सारे चेहरे घूम रहे होंगे /जो आप सोच रहे होंगे कि यह चेहरे हैं जो सलमान खान को डिस्ट्रॉय कर सकते हैं / उनके कैरियर को डिस्ट्रॉय कर सकते हैं /यकीनन उसमें शाहरुख खान का भी चेहरा आपके दिमाग में आ रहा होगा क्योंकि शाहरुख खान भी लगातार हिट दे रहे हैं और वही है जो सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देते हैं/
सलमान को सलमान से खतरा
सलीम खान ने जो बात कही थी कि सलमान को सिर्फ एक ही शख्स डिस्ट्रॉय कर सकता है वह खुद सलमान है/
सलीम खान साहब ने शोले में एक डायलॉग लिखा था की गब्बर कि ताब से तुम्हें सिर्फ एक ही इंसान बचा सकता है वह खुद गब्बर/
ठीक उसी तरह से सलीम खान साहब ने अपने बेटे सलमान खान के लिए भी यही कहा इस सलमान को अगर कोई डिस्ट्रॉय कर सकता है तो खुद सलमान /
उन्हें डर लगता है सलमान से कि कहीं वह खुद को नुकसान ना पहुंचा दे कहीं लेकिन अब सलमान पहले जैसे नहीं रहे /अब सलमान बेहद दिमाग से काम ले लेते हैं/ जैसे वह पहले दिल से काम लेते थे और अक्सर गरम मिजाजी के चक्कर में खुद का नुकसान कर बैठते थे लेकिन अब ऐसा नहीं रहा अब सलमान हर कदम फूंक-फूंक कर रखते हैं/