Skip to content

सलमान खान से उफ यह नफरत

Whatsapp Image 2023 12 31 At 3.01.02 Pm

सलमान खान से उफ यह नफरत

सलमान खान से उफ यह नफरत हर कोई सलमान खान पर फिदा है/ सलमान खान से बेशुमार मोहब्बत करते हैं लोग फिर चाहे वह इंडस्ट्री के लोग हो या बाहर के लेकिन इंडस्ट्री के लोगों में से ही एक शख्स ऐसा भी है जो सलमान खान से बेशुमार नफरत करता है और वह अपनी नफरत जग जाहिर भी करता है/ नफरत अपने दिल में दबाकर नहीं बैठा है बल्कि जब मौका मिलता है अपने दिल की भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ता है/

हम बात कर रहे हैं सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की जो की सलमान खान के प्रति अपनी नफरत को जग जाहिर करते हैं/ खुलकर अपनी नफरत का इजहार करते हैं/

 

Whatsapp Image 2023 12 31 At 3.01.02 Pm (1)

कभी हम निवाला हम प्याला हुआ करते थे/ यह उस वक्त की बात है जब वह सलमान खान के लिए गाने गाते थे और इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने सलमान खान की फिल्मों में बेशुमार सुपरहिट गाने गए हैं/

सब कुछ तब तक ठीक था जब तक सलमान खान के लिए वह गाने गाते रहे लेकिन जब से सलमान खान ने उनकी आवाज लेना बंद कर दी है तभी से अभिजीत को सलमान खान फुटी आंख नहीं भाते/

वह तो मेरी नफरत के भी काबिल नहीं है

अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के बारे में कहा कि वह तो मेरी नफरत के भी काबिल नहीं है/ मैं उसको इस लायक नहीं समझता कि उससे नफरत की जाए/ जब अभिजीत भट्टाचार्य यह बयान दे रहे थे तो उनके चेहरे पर साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें कितनी तकलीफ है सलमान खान से/

Whatsapp Image 2023 12 31 At 3.01.03 Pm

ऐसा लग रहा था जैसे सलमान खान ने उनका जहां लूट लिया हो /उन्हें अर्श से फर्श पर लाकर बैठा दिया हो/ सबसे ज्यादा तो उनको तकलीफ उस बात की थी/ कि सलमान खान दुश्मन देश से लोगों को बुलाकर अपनी फिल्मों में गाने गवाते हैं उनका इशारा राहत फतेह अली खान की तरफ था जिन्हें वह सिंगर नहीं बल्कि कव्वाल कह रहे थे/

फिल्म दबंग में राहत फतेह अली खान ने सुपरहिट गाने गाए हैं  और इस बात को लेकर काफी तकलीफ थी अभिजीत को/ उनका मानना था कि सलमान खान आखिर दुश्मन देश से क्यों सिंगर को बुलाकर उनको चांस देते हैं/

अभिजीत भट्टाचार्य का गुस्सा जाहिर कर रहा था कि उन्हें इस बात की  बेहद तकलीफ है कि सलमान खान ने उनकी आवाज लेना जो बंद की है उससे उनके करियर को काफी धक्का लगा है लेकिन सच्चाई तो यह भी है कि वक्त के साथ हर कोई नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है और ऐसा ही कुछ सलमान खान ने भी किया उन्होंने भी बहुत से नए सिंगर को अपनी आवाज में ढाला और उनकी जिंदगियां बनाई/

खैर अब तो वह सिलसिला बंद हो गया है/ अब पाकिस्तान के आर्टिस्ट हिंदुस्तान में फिलहाल काम नहीं कर रहे हैं/ उनको यहां काम नहीं मिल रहा है लेकिन अभिजीत ने जो इंटरव्यू दिया था वह उस वक्त है जब  दोनों मुल्कों में रिश्ते ठीक थे और दोनों मुल्कों के कलाकार एक दूसरे के मुल्कों में जाकर परफॉर्मेंस करते थे/