Skip to content

दीपिका नहीं ऐश्वर्या बनने वाली थी पद्मावत

दीपिका नहीं ऐश्वर्या बनने वाली थी पद्मावत संजय लीला भंसाली ने पहले ऐश्वर्या से की थी बात

दीपिका नहीं ऐश्वर्या बनने वाली थी पद्मावत संजय लीला भंसाली ने पहले ऐश्वर्या से की थी बात| ऐश्वर्या राय बच्चन को ही पहले सुनाई थी पद्मावत की स्क्रिप्ट|

संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण से पहले पद्मावत की कहानी  का जिक्र ऐश्वर्या राय से किया था एक मुलाकात के दौरान और उस मुलाकात में पद्मावत की रूपरेखा संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय को समझाई थी जिस पर ऐश्वर्या ने हामी भी भरी थी|

पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावत का किरदार निभाया था और उस किरदार की डिमांड थी बेहद खूबसूरत दिखना जिसकी खूबसूरती पर अलाउद्दीन खिलजी फ़िदा था और सभी जानते हैं की खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या राय का कोई सानी नहीं है|  पद्मावत के किरदार के लिए सबसे पहले संजय लीला भंसाली के दिमाग में जो चेहरा आया था वह ऐश्वर्या राय का था|

ऐश्वर्या राय ने अपने एक इंटरव्यू में यह बात कही  पद्मावत के लिए भंसाली ने उनसे जिक्र किया था लेकिन बाद में उनको कांटेक्ट नहीं किया संजय लीला भंसाली ने और उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ शुरू कर दी|

बाजीराव मस्तानी भी पहले ऑफर की थी

फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए भी संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय से ही सबसे पहले जिक्र किया था|

ऐश्वर्या बताती है कि संजय लीला भंसाली से उनकी मुलाकात के दौरान उन्हें बाजीराव मस्तानी केलिए बताया था और इस रोल के लिए भी ऐश्वर्या राय तैयारी थी |

लेकिन संजय लीला भंसाली ने बाजीराव मस्तानी के लिए दीपिका पादुकोण को चुन लिया वजह आज तक ऐश्वर्या को पता नहीं चली  कि आखिर किस वजह से बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी हिट फिल्म उनके हाथ से निकल गई|

फिल्मी जानकार बताते हैं कि दोनों ही फिल्मों में मेन लीड रणवीर सिंह थे और दीपिका और रणवीर का अफेयर चल रहा था इसकी वजह से रणवीर सिंह के रिकमेंडेशन पर ही दीपिका पादुकोण को लेना पड़ा संजय लीला भंसाली को फिल्म में|

संजय लीला भंसाली ने दो हिट फिल्में साथ में की

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ संजय लीला भंसाली ने दो हिट फिल्में की पहली थी देवदास और दूसरी हम दिल दे चुके सनम और दोनों ही फिल्में हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शुमार की जाती हैं|

ऐश्वर्या राय बच्चन ने दोनों ही फिल्मों में कमाल की एक्टिंग की है और दोनों ही फिल्मों में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आई हैं
लेकिन संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या को बाद में कई रोल सुनाएं लेकिन साथ में काम नहीं किया अभी तक