Palestine war मुस्लिम मुल्क बने कठपुतली आम जनता की नाराजगी
Palestine war मुस्लिम मुल्क बने कठपुतली आम जनता की नाराजगी सोशल मीडिया पर देखने मिल रही है जमकर भड़क रहे हैं लोग मुस्लिम मुल्कों पर
लगातार नरसंहार देखने मिल रहा है पलिस्तीनियों का इजरायल सेना की तरफ से और सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसको देखकर हर किसी की रूह कांप रही है और ऐसे में बहुत सारे बड़ी तादाद में लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकल रहा है/
खासतौर से उन मुस्लिम मुल्कों पर जो कहने को तो मुस्लिम मुल्क है लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेग रही/
सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने आवाज उठा रहे हैं Palestine war पर/ बहुत से लोग यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि उनके मुल्क तो मुस्लिम है लेकिन सिर्फ कहने के लिए हैं क्योंकि वह Palestine की कोई मदद नहीं कर रहे/ ऐसे में वह एक काम तो कर ही सकते हैं कि हमें एक हवाई जहाज दे दें और हम खुद Palestine की मदद के लिए चले जाएं और वहीं पर शहीद हो जाए/
इजरायल की सेना ने जिस बर्बरता के साथ Palestine पर कहर ढाया है वहां पर हजारों लोगों को बेघर किया है/ उनके घर उजड़े हैं/ अस्पताल हो मकान हो कोई जगह नहीं छोड़ी जहां पर इजरायल सी ने हमला न किया हो/ बर्बरता की एक तस्वीर बनकर उभरा है इजरायल और इस बात को लेकर पूरी दुनिया में उसके खिलाफ प्रदर्शन भी चल रहे हैं/
Palestine war तकरीबन 51 -52 मुस्लिम मुल्क है और इनके बीच हर दूसरे दिन बातचीत चल रही है
Palestine की हिफाजत को लेकर इजरायल के खिलाफ रणनीति तैयार की जाती है और इसी बात पर आम जनता भड़की हुई है कि यह कहने को तो मुस्लिम मुल्क है लेकिन एक भी मुस्लिम मुल्क की हिम्मत नहीं पढ़ रही कि वह इजरायल के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सके/
सिर्फ बातें कर रही है और Palestine में रोज बच्चे बूढ़े जवान शहीद किया जा रहे हैं वहां के वीडियो देखकर लोगों के आंसू नहीं रुक रहे और इसी बात को लेकर आम जनता के अंदर बेहद गुस्सा भरा हुआ है मुस्लिम मुल्कों के लिए जो सिर्फ AC हाल में बैठकर मंसूबाह तैयार कर रहे हैं /
मीटिंग करते हैं चाय नाश्ता करते हैं और फिर चले जाते हैं आराम से सोने के लिए/ इस तरह की तमाम बातें हैं सोशल मीडिया पर लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं/ जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि आम जनता कितना पीड़ित है इन मुस्लिम मुल्कों से जो सिर्फ दिखावे की बात करते हैं कोई एक्शन नहीं लेते/
एक्शन ले भी तो कैसे क्योंकि इनकी सबकी गोटिया दबी हुई है दूसरे मुल्कों के हुक्मरान से/ यह चाह कर भी अपनी आवाज बुलंद नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन्हें पता है कि उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की तो इन्हें भी रौंद दिया जाएगा/ इनकी भी हस्ती मिटा दी जाएगी/
मुस्लिम रिवायत के मुताबिक यह सभी मुस्लिम मुल्क एक दिन अपनी बादशाहत खो देंगे
आज यह जितने भी मुस्लिम मुल्क मौजूद हैं और Palestine पर हो रहे जुल्म को देखकर भी चुप बैठे हुए हैं और यह सोच रहे हैं कि बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे इन्हें इस बात की फिक्र है कि अगर इन्होंने मुंह खोला तो इनका हश्र बुरा हो जाएगा/
तो शायद यह जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं कि मुस्लिम रिवायत में कहां गया है कि ऐसा वक्त आने वाला है जब यह जितने भी मुस्लिम मुल्क हैं यह सब अपनी बादशाहत को खो देंगे/ यहां तक की तुर्की भी अपनी बादशाहत खो देगा और यह सब होगा यहूदियों के हाथों/
इन्हें सिर्फ दो जगह जाने की इजाजत नहीं मिल पाएगी अल्लाह की तरफ से और वह दो जगह है मक्का शरीफ और मदीना शरीफ /इन दोनों जगह की हिफाजत खुद अल्लाह करेगा यहूदियों से यह कहा गया है मुस्लिम रिवायत में/
Benjamin Netanyahu को गोली मारो उसे हलाक कर दो
इजराइल का जुल्म देखकर फिलिस्तीन पर जहां पूरी दुनिया खामोश बैठी है सिर्फ नारेबाजी कर रही है और मुस्लिम मुल्कों के तानाशाह मीटिंग में बिजी हैं/मंसूबे बनाने में बिजी हैं वहीं पर हिंदुस्तान में कांग्रेस के MP Rajmohan Unnithan ने एक रैली के दौरान बड़ा बयान देते हुए इजराइल के प्राइम मिनिस्टर Benjamin Netanyahu पर उन्होंने कहा कि Benjamin Netanyahu को गोली मार कर मार देना चाहिए बिना किसी ट्रायल के /
यानी कि उनके ऊपर कोई ट्रायल ना चले सीधे उनको गोली मार देनी चाहिए उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्ल्ड वॉर 2 के बाद एक नई प्रथा शुरू हुई थी जिसमें जो war crime के गिल्टी हुआ करते थे उनके ऊपर कोइ ट्रायल नहीं चलाया जाता था जस्टिस के लिए उन्हें बिना किसी ट्रायल के ही गोली मार दी जाती थी/
ठीक उसी तरह से कांग्रेस एमपी Rajmohan Unnithan ने इसराइल के प्राइम मिनिस्टर Benjamin Netanyahu पर बरसते हुए बोले की इसको भी बिना किसी ट्रायल के गोली मार देना चाहिए क्योंकि इसने जो भी वहां पर नरसंहार किया है उसके हिसाब से इसके ऊपर कोई ट्रायल नहीं चलना चाहिए सीधे इसको गोली मारकर इसकी हत्या कर देनी चाहिए/