पठान ने संभाल रखा है सेल्फी ने निराश किया बॉक्स ऑफिस पर
पठान ने संभाल रखा है सेल्फी ने निराश किया बॉक्स ऑफिस पर|बॉक्स ऑफिस अभी भी गुलजार है पठान के कलेक्शन से |अगर पठान की कमाई ना हो रही होती तो बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका होता|सेल्फी ने तो पूरी तरह से निराश किया बॉक्स ऑफिस को|
25 जनवरी को pathaan रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही उसने अपनी कामयाबी के झंडे बॉक्स ऑफिस पर गाड़ दिए थे और यह कम ही देखा गया है कि मल्टीप्लेक्स के जमाने में कोई भी फिल्म 1 महीने तक थिएटर में लगी रही हो और उसको ऑडियंस मिल रही हो |अच्छा कलेक्शन आ रहा हो क्योंकि आज की तारीख में मल्टीप्लेक्सेस की वजह से फिल्मों के कलेक्शन का खेल 3 दिन में सिमट कर रह गया है |ऐसे में पठान अभी भी थिएटर में चल रही है और पब्लिक उसको अभी भी देखने जा रही है|
1000 करोड़ अभी तक कमा चुकी है फिल्म पठान वर्ल्ड वाइड |ऐसे में पठान ने एक नया इतिहास रचा है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का| जहां पर किसी भी FILM ने 1000 का ऑफर आंकड़ा छुआ हो| पठान पहली ऐसी हिंदी फिल्म बनी है जिसने 1000 करोड़ का बिजनेस किया है वर्ल्ड वाइड |
सेल्फी के भरोसे बॉक्स ऑफिस होता तो सिर्फ 0 ही हाथ लगता
अक्षय कुमार इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी जिसका रिलीज से पहले जमकर प्रमोशन हुआ था लेकिन फिल्म के ट्रेलर में ही दम नहीं था तो फिर भला फिल्म में क्या दम होता और जैसा सोचा था वैसा ही हुआ बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही फिल्म सेल्फी औंधे मुंह गिर पड़ी| आलम यह हो गया कि थिएटर में पब्लिक बड़ी मुश्किल से ढूंढने पर मिल रही थी |कई जगह से खबरें आई कि सेल्फी का शो कैंसिल करना पड़ा क्योंकि वहां पर पब्लिक पहुंची ही नहीं थी |
अभी तक जो सेल्फी का कलेक्शन आ रहा है उसको देखकर तो धर्मा प्रोडक्शन को तो पसीने छूट रहे होंगे क्योंकि जितना पैसा धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म के प्रमोशन पर लगाया अभी तक तो उतना पैसा भी वापस नहीं आया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से|
शाहरुख की फिल्म ना होती तो अभी तक बुरा हाल होता फिल्म इंडस्ट्री का
जिस तरह से साल 2022 में सिर्फ तीन फिल्मों ने बिजनेस किया वैसा ही हाल 2023 में भी नजर आ रहा है| फिल्मी जानकारों का मानना है कि अगर शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इतना बड़ा बिजनेस ना किया होता है शुरुआती दौर में तो इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का हाल बहुत बुरा होता क्योंकि ना तो शहजादा चली और ना ही सेल्फी चली|
दोनों ही फिल्में बड़े बजट की बताई जा रही हैं लेकिन दोनों ही बुरी तरह फ्लॉप रहे बॉक्स ऑफिस पर |ऐसे में सिर्फ पठान ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी मसीहा के तौर पर उभर कर सामने आया है |जितना कलेक्शन पिछले साल 3 फिल्मों ने मिलकर कमाया था उससे कहीं ज्यादा शाहरुख खान की पठान ने अकेले ही कमा लिया है|
फिल्म पठान में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच आखरी में जो डायलॉगबाजी होती है जिसमें सलमान शाहरुख से कहते हैं कि इन बच्चों के सहारे छोड़ा नहीं जा सकता और जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्में पिट रही हैं दूसरे एक्टर्स की उससे तो ऐसा लगता है कि सिर्फ बच्चों के सहारे ही नहीं बल्कि बड़ों के सहारे भी इंडस्ट्री को छोड़ा नहीं जा सकता| सलमान और शाहरुख को अभी भी कमान अपने हाथ में रखनी होगी हिंदी फिल्मइंडस्ट्री की|