Skip to content

पठान की हुंकार शाहरुख ने ललकारा

पठान की हुंकार शाहरुख ने ललकारा नेगेटिव सोच रखने वालों को

पठान की हुंकार शाहरुख ने ललकारा नेगेटिव सोच रखने वालों को |फिल्म pathaan को लेकर मच रहे बवाल के बीच में शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में नेगेटिव सोच रखने वालों को खुलकर चुनौती दी| शाहरुख ने ललकार ते हुए कहा जिंदा हूं मैं| एक फिल्म फंक्शन के दौरान शाहरुख खान ने गेटिव सोच रखने वालों को एक शब्द को मैं लताड़ लगा दी|

सोशल मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए शाहरुख खान ने उन लोगों पर निशाना साधा जो सोशल मीडिया के जरिए नेगेटिविटी फैला रहे हैं| खासतौर से वह लोग जो बॉयकॉट ट्रेंड चला रहे सोशल मीडिया पर| पठान को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है सोशल मीडिया पर|

पठान जनवरी में रिलीज होने वाली है लेकिन इसके रिलीज से पहले ही बवाल मचा हुआ है कि फिल्म को बॉयकॉट कर दिया  जाए लेकिन शाहरुख ने उन सभी लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जिंदा हूं मैं| इसका मतलब यह है कि उन्होंने खुद के बारे में कहा कि वह शाहरुख खान है और शाहरुख खान जिंदा है| उसके ऊपर किसी भी तरह का कोई भी नेगेटिव ट्रेंड असर नहीं करेगा|

हंगामा है क्यों गुलफाम

एक बड़ा मशहूर गाना है हंगामा है क्यों गुलफाम और वही लाइन शाहरुख खान की फिल्म पठान पर भी लागू होती नजर आ रही हैं|

बेशर्म रंग गाने को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है| जगह-जगह शिकायतें हो रही हैं खासतौर से इस गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस को लेकर बवाल मचा हुआ है कि उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस आखिर भगवा कलर की क्यों  पहनी| ड्रेस के रंग पर ही बवाल मच गया है|

दीपिका की ड्रेस के कलर को धर्म से जोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से मामला और तूल पकड़ता जा रहा है लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई बोल्ड गाना या बोल्ड picturisation किसी गाने का हुआ हो| इससे पहले भी बॉलीवुड में तमाम ऐसे गाने हैं जिन्होंने boldness की सारी हदें पार की हैं लेकिन कभी भी उन पर कोई ऐसा बवाल नहीं मचा कि पठान के गाने पर मचा हुआ है|

कुछ लोगों का मानना है कि शाहरुख के नाम पर इतना बवाल मचाया जा रहा है सिर्फ शाहरुख को देखकर ही बॉयकॉट का ट्रेंड चलाया जा रहा है |खास बात यह है कि जितना ट्रेंड बॉयकॉट का चल रहा उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर बेशर्म रंग trend कर रहा है |करोड़ों की तादाद में व्यूज हो चुके हैं इस गाने के |

दो हिस्सों में बटे नजर आ रहे हैं viewers

एक viewer ने कहा की फिल्म पठान को देखने से अच्छा है उसके टिकट के पैसे से किसी को खाना खिला दिया जाए |क और viewer ने कहा की इस फिल्म को देखने का मतलब है नंगे पन को बढ़ावा देना |

बॉयकॉट करने की बातें जमकर चल रही हैं तो वहीं पर दूसरे वर्ष जो शाहरुख के डाई हार्ड फैन हैं उनका मानना है कि वह फिल्म को सुपरहिट करा कर ही छोड़ेंगे|सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में शाहरुख खान की फिल्म पठान का इंतजार चल रहा है |पड़ोसी मुल्कों में भी पठान को देखने की मुहिम तेज हो गई है इंतजार में है कि फिल्म रिलीज हो इस फिल्म को हिट करा कर वह बॉयकॉट करने वाले लोगों को करारा जवाब दे|