Skip to content

पायल रोहतगी जीशान खान को आतंकवादी कहकर हुई शर्मिंदा

पायल रोहतगी जीशान खान को आतंकवादी कहकर हुई शर्मिंदा. show में मच गया हंगामा.

पायल रोहतगी ने जीशान खान को कहा आतंकवादी तो लॉकअप में मच गया हंगामा, बाद में पायल माफी मांगती नजर आई.

जीशान खान को आतंकवादी कहने पर कंगना राणावत की show में हंगामा मच गया. हर कोई पायल के खिलाफ हो गया. हर कोई पायल को लॉकअप से बाहर करने की बात कहने लगा.मामला संगीन होता देख  पायल रोहतगी ने मांगी माफी.

दरअसल कंगना राणावत के शो लॉकअप में कर्नाटका में हलाल बंद बैन करने की  खबर दिखाई गई थी, जिसके बाद लॉकअप में जीशान खान  और पायल रोहतगी में बहस छिड़ गई, जैसे कि आमतौर पर देखा जाता है कि बहस हमेशा ही लड़ाई में बदल जाती है. वैसा ही इन दोनों के बीच भी देखा गया पायल और जीशान की बहस थोड़ी देर में जबरदस्त लड़ाई में बदल गई. इसके बाद पायल ने जीशान को आतंकवादी कह दिया.

आतंकवादी कहने पर लॉकअप में हंगामा शुरू हो गया. हर कोई पायल रोहतगी के खिलाफ नजर आया और उसको लॉकअप से बाहर करने के लिए कहने लगा.

एलिमिनेशन राउंड शुरु हुआ तो कंगना ने पायल को बताया कि वह सेफ है. ऐसे में पायल ने कैमरे पर आकर सबसे पहले हाथ जोड़कर सभी मुसलमानों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा वो उसके लिए माफी मांगती हैं उनकी कोई मंशा नहीं थी कि वह किसी एक कम्युनिटी को टारगेट करें और जो हुआ उसे भूल जाए और उनके कहे हुए शब्दों को कोई मुद्दा ना बनाएं.

पायल रोहतगी, जीशान खान को आतंकवादी कहकर फस गई है. काफी ट्रोल हो रही है सोशल मीडिया पर अपने बयान पर और इस बात का उनको अंदाजा था इसीलिए पायल रोहतगी ने कैमरे पर आकर हाथ जोड़कर सब से माफी मांगी.

पहले भी मुसीबत में फंस चुकी है अपने शब्दों की वजह से.

पहले भी मुसीबत में फंस चुकी है पायल अपने शब्दों की वजह से. जब उन्होंने मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाकर उसमें उनकी पांच वाइफस का जिक्र किया था. वीडियो में उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था उसी की वजह से उन पर f.i.r. हुई थी राजस्थान में और उसी चक्कर में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था जहां पर उनका एक्सपीरियंस बहुत दर्दनाक था.